सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   Ban on fishing in Kopra reservoir after declaration of Ramsar site in Bilaspur

Bilaspur News: कोपरा जलाशय अब रामसर साइट...मछली पकड़ने पर लगा प्रतिबंध, पक्षी विहार की बढ़ी महत्ता

अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर Published by: राहुल तिवारी Updated Fri, 02 Jan 2026 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार

बिलासपुर में रामसर साइट घोषित होने के बाद कोपरा जलाशय में मछली मारने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर मछलीपालन विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।
 

Ban on fishing in Kopra reservoir after declaration of Ramsar site in Bilaspur
कोपरा जलाशय अब रामसर साइट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित कोपरा जलाशय को रामसर साइट घोषित किए जाने के बाद अब यहां मछली मारने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर मछलीपालन विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया है। यह कदम जलाशय की पारिस्थितिकीय महत्ता को बनाए रखने और यहां आने वाले देशी-विदेशी पक्षियों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
Trending Videos


हाल ही में राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय सरकार द्वारा बिलासपुर शहर के निकट स्थित कोपरा जलाशय को रामसर साइट का दर्जा प्रदान किया गया है। रामसर साइटें आर्द्रभूमि (wetlands) के संरक्षण और सतत उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाती हैं। कोपरा जलाशय बड़ी संख्या में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण बसेरा है। विशेष रूप से शीतकाल के दौरान, यह जलाशय पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के लिए एक लुभावना दृश्य प्रस्तुत करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जलाशय की पारिस्थितिकीय संवेदनशीलता और पक्षियों के आवास को संरक्षित करने के लिए, मछलीपालन विभाग ने स्थानीय समुदायों को इस संबंध में सूचित कर दिया है। विभाग ने आसपास के गांवों जैसे सैदा, बेलमुंडी, कोपरा, सकरा, बूटेना, अमसेना, बहुतराई, पाड़ और सरसेनी के सरपंचों को भी इस आदेश से अवगत कराया है। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में मछली मारने की मनाही के बारे में मुनादी कराने और किसी भी उल्लंघन की सूचना तुरंत विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं।

मछलीपालन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति कोपरा जलाशय में मछली मारते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह प्रतिबंध न केवल जलाशय के पारिस्थितिकीय संतुलन को बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि पक्षियों को निर्बाध रूप से अपना जीवनयापन करने का अवसर मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed