{"_id":"695676216e268cef5b019473","slug":"anyone-who-helps-catch-a-thief-will-receive-15000-rupees-but-their-identity-will-remain-secret-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-151345-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: चोर पकड़वाने वाले को मिलेंगे 15 हजार रुपये, पहचान रहेगी गुप्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: चोर पकड़वाने वाले को मिलेंगे 15 हजार रुपये, पहचान रहेगी गुप्त
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-भराड़ी थाना से 150 मीटर दूर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में हुई है बड़ी चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। भराड़ी थाना से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की बड़ी चोरी के मामले में दुकान मालिक ने चोर पकड़वाने वाले को 15 हजार रुपये नकद इनाम देने का ऐलान किया है। साथ ही सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखने की बात कही है।
भराड़ी कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर व बिक्री का काम करने वाले दुकानदार कामराज ने बताया कि वह पिछले करीब 35 वर्ष से इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर का कार्य कर रहे हैं। रिपेयर के साथ-साथ वह अपनी दुकान में नया इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बिक्री के लिए रखते हैं। कामराज ने अपनी दुकान से कुछ दूरी पर, थाना के नजदीक एक कमरा किराए पर ले रखा है, जहां नया व पुराना इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा जाता है। बुधवार सुबह जब वह स्टोर से सामान लेने पहुंचे तो खिड़की खुली हुई थी। अंदर रखा सारा सामान गायब मिला। चोर नए व पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर ले गए थे। दुकानदार के अनुसार रिपेयर के लिए आए करीब 20 पंखे, हीटर, प्रेस, कॉपर, लगभग 10 मोटरें, 25 के करीब टुल्लू पंप और कुछ नए पंखे चोरी हुए हैं। चोरी हुए सामान की कीमत करीब दो से ढाई लाख रुपये आंकी गई है। थाना के इतने नजदीक से बड़ी चोरी की वारदात होना चोरों के बढ़ते हौसलों को दर्शाता है। इतनी भारी मात्रा में सामान चोरी हो गया, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। आशंका जताई जा रही है कि चोर सामान को किसी वाहन में भरकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दुकानदार कामराज ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी इस चोरी के संबंध में कोई जानकारी मिले तो वह पुलिस या उन्हें सूचित करे। सूचना देने वाले को 15 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा और उसका नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। भराड़ी थाना से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की बड़ी चोरी के मामले में दुकान मालिक ने चोर पकड़वाने वाले को 15 हजार रुपये नकद इनाम देने का ऐलान किया है। साथ ही सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखने की बात कही है।
भराड़ी कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर व बिक्री का काम करने वाले दुकानदार कामराज ने बताया कि वह पिछले करीब 35 वर्ष से इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर का कार्य कर रहे हैं। रिपेयर के साथ-साथ वह अपनी दुकान में नया इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बिक्री के लिए रखते हैं। कामराज ने अपनी दुकान से कुछ दूरी पर, थाना के नजदीक एक कमरा किराए पर ले रखा है, जहां नया व पुराना इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा जाता है। बुधवार सुबह जब वह स्टोर से सामान लेने पहुंचे तो खिड़की खुली हुई थी। अंदर रखा सारा सामान गायब मिला। चोर नए व पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर ले गए थे। दुकानदार के अनुसार रिपेयर के लिए आए करीब 20 पंखे, हीटर, प्रेस, कॉपर, लगभग 10 मोटरें, 25 के करीब टुल्लू पंप और कुछ नए पंखे चोरी हुए हैं। चोरी हुए सामान की कीमत करीब दो से ढाई लाख रुपये आंकी गई है। थाना के इतने नजदीक से बड़ी चोरी की वारदात होना चोरों के बढ़ते हौसलों को दर्शाता है। इतनी भारी मात्रा में सामान चोरी हो गया, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। आशंका जताई जा रही है कि चोर सामान को किसी वाहन में भरकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दुकानदार कामराज ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी इस चोरी के संबंध में कोई जानकारी मिले तो वह पुलिस या उन्हें सूचित करे। सूचना देने वाले को 15 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा और उसका नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन