{"_id":"695676f78b3f5c6e2905d626","slug":"the-transport-department-has-released-the-schedule-for-january-in-the-district-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-151342-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: जिले में परिवहन विभाग ने जारी किया जनवरी का शेड्यूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: जिले में परिवहन विभाग ने जारी किया जनवरी का शेड्यूल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जानिए कब और कहां होगी वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट
एक ही दिन में टेस्ट और पासिंग वाले केंद्रों पर तय समय-सारणी लागू
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। क्षेत्रीय परिवहन विभाग बिलासपुर ने जनवरी 2026 के लिए मोटर वाहन निरीक्षक का आधिकारिक टूर प्रोग्राम जारी कर दिया है। नए साल के पहले महीने में जिला बिलासपुर के विभिन्न केंद्रों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट निर्धारित तिथियों पर आयोजित किए जाएंगे। आरटीओ कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में पूरे कार्यक्रम का विस्तृत ब्योरा दिया गया है।
जारी शेड्यूल के अनुसार, जनवरी माह में एमवीआई इं.आदर्श मिश्रा विभिन्न केंद्रों पर अपनी सेवाएं देंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन केंद्रों पर एक ही दिन में ड्राइविंग टेस्ट और वाहन पासिंग दोनों निर्धारित हैं, वहां समय-सारिणी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा। तय समय के अनुसार ड्राइविंग टेस्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे, जबकि वाहनों की पासिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। बिलासपुर एचपी -69 की 5 व 29 जनवरी को वाहन पासिंग, 21 जनवरी को ड्राइविंग टेस्ट, बिलासपुर आरएलए एचपी-24 की 16 व 30 जनवरी को ड्राइविंग टेस्ट, घुमारवीं में 9 व 24 जनवरी को पासिंग, 8 व 23 जनवरी को ड्राइविंग टेस्ट होंगे। बरमाणा में 12 व 22 जनवरी को वाहन पासिंग होगी। झंडूता में 6 जनवरी को पासिंग व टेस्ट होंगे। स्वारघाट में 20 जनवरी को पासिंग व टेस्ट, टोबा में 27 जनवरी को पासिंग व टेस्ट, रानीकोटला में 17 जनवरी को पासिंग होगी। अधिसूचना में बताया गया है कि पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय पुलिस (डीएसपी/एसएचओ) का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा, एमवीआई को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अलावा शेष दिनों में मुख्यालय पर रहकर प्रदूषण जांच केंद्रों के निरीक्षण, ड्राइविंग स्कूलों की चेकिंग तथा आईआरएडी डेटा अपडेट जैसे तकनीकी कार्यों का निपटारा करेंगे।
इनसेट
प्रशासनिक कारणों से हो सकता है बदलाव
परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार ही संबंधित केंद्रों पर पहुंचें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रशासनिक कारणों से शेड्यूल में अंतिम समय पर बदलाव भी संभव है।
Trending Videos
एक ही दिन में टेस्ट और पासिंग वाले केंद्रों पर तय समय-सारणी लागू
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। क्षेत्रीय परिवहन विभाग बिलासपुर ने जनवरी 2026 के लिए मोटर वाहन निरीक्षक का आधिकारिक टूर प्रोग्राम जारी कर दिया है। नए साल के पहले महीने में जिला बिलासपुर के विभिन्न केंद्रों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट निर्धारित तिथियों पर आयोजित किए जाएंगे। आरटीओ कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में पूरे कार्यक्रम का विस्तृत ब्योरा दिया गया है।
जारी शेड्यूल के अनुसार, जनवरी माह में एमवीआई इं.आदर्श मिश्रा विभिन्न केंद्रों पर अपनी सेवाएं देंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन केंद्रों पर एक ही दिन में ड्राइविंग टेस्ट और वाहन पासिंग दोनों निर्धारित हैं, वहां समय-सारिणी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा। तय समय के अनुसार ड्राइविंग टेस्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे, जबकि वाहनों की पासिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। बिलासपुर एचपी -69 की 5 व 29 जनवरी को वाहन पासिंग, 21 जनवरी को ड्राइविंग टेस्ट, बिलासपुर आरएलए एचपी-24 की 16 व 30 जनवरी को ड्राइविंग टेस्ट, घुमारवीं में 9 व 24 जनवरी को पासिंग, 8 व 23 जनवरी को ड्राइविंग टेस्ट होंगे। बरमाणा में 12 व 22 जनवरी को वाहन पासिंग होगी। झंडूता में 6 जनवरी को पासिंग व टेस्ट होंगे। स्वारघाट में 20 जनवरी को पासिंग व टेस्ट, टोबा में 27 जनवरी को पासिंग व टेस्ट, रानीकोटला में 17 जनवरी को पासिंग होगी। अधिसूचना में बताया गया है कि पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय पुलिस (डीएसपी/एसएचओ) का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा, एमवीआई को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अलावा शेष दिनों में मुख्यालय पर रहकर प्रदूषण जांच केंद्रों के निरीक्षण, ड्राइविंग स्कूलों की चेकिंग तथा आईआरएडी डेटा अपडेट जैसे तकनीकी कार्यों का निपटारा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
प्रशासनिक कारणों से हो सकता है बदलाव
परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार ही संबंधित केंद्रों पर पहुंचें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रशासनिक कारणों से शेड्यूल में अंतिम समय पर बदलाव भी संभव है।