Hindi News
›
Photo Gallery
›
Cricket
›
IND ODI Squad vs NZ Series 2026 Playing 11 India vs New Zealand Captain and Players List
{"_id":"695798826d063ba7bb0066a4","slug":"india-s-probable-odi-squad-for-new-zealand-series-shubman-gill-set-to-return-as-captain-shreyas-unfit-2026-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ ODI: हार्दिक-बुमराह को आराम, गिल संभालेंगे कमान! न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कैसी होगी भारत की वनडे टीम?","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
IND vs NZ ODI: हार्दिक-बुमराह को आराम, गिल संभालेंगे कमान! न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कैसी होगी भारत की वनडे टीम?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 02 Jan 2026 03:45 PM IST
सार
India ODI Squad for NZ Series : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तान शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है, जबकि श्रेयस अय्यर अब भी अनफिट हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है। चयनकर्ताओं के सामने बैकअप ओपनर, नंबर-चार बल्लेबाज और तेज गेंदबाजों को लेकर अहम फैसले लेने की चुनौती होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान तीन या चार जनवरी को होने की संभावना है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी नजर आएंगे, जबकि वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
Trending Videos
2 of 11
शुभमन गिल और गौतम गंभीर
- फोटो : PTI
कप्तान शुभमन गिल की वापसी लगभग तय
चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे नहीं खेल पाने वाले कप्तान शुभमन गिल न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे, लेकिन इसके बाद टी20 में सफल वापसी कर चुके हैं। ऐसे में गिल के एक बार फिर वनडे टीम की कप्तानी संभालने की पूरी संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 11
श्रेयस अय्यर
- फोटो : BCCI
श्रेयस अय्यर की फिटनेस बनी चिंता
वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर फिलहाल फिट नहीं हैं। सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद से वे क्रिकेट से दूर हैं और बंगलूरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अब तक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिससे न्यूजीलैंड सीरीज से उनका बाहर रहना लगभग तय माना जा रहा है।
4 of 11
बुमराह और हार्दिक
- फोटो : BCCI
हार्दिक और बुमराह को मिल सकता है ब्रेक
लगातार क्रिकेट और इंजरी इतिहास को देखते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की योजना का अहम हिस्सा हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विज्ञापन
5 of 11
रोहित और कोहली
- फोटो : PTI
टॉप ऑर्डर और बैकअप ओपनर की तस्वीर
शुभमन गिल की वापसी के साथ शीर्ष तीन लगभग तय माने जा रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ पिछली सीरीज में ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। अगर चयनकर्ता यशस्वी को नहीं चुनते हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है, जो ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग का बैकअप विकल्प भी हैं। ईशान को हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टी20 टीम में दोबारा चुना गया था, जहां उन्होंने झारखंड को ऐतिहासिक खिताबी जीत दिलाते हुए कप्तानी की थी।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।