{"_id":"6957a00b170a77b1470e16d8","slug":"jason-holder-s-wayward-delivery-lands-in-fourth-slip-area-video-goes-viral-in-ilt20-2026-01-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jason Holder: जेसन होल्डर ने फेंकी अजीबोगरीब गेंद! हंसी नहीं रोक पाए रसेल; वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Jason Holder: जेसन होल्डर ने फेंकी अजीबोगरीब गेंद! हंसी नहीं रोक पाए रसेल; वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार
आईएलटी20 2025 में जेसन होल्डर की एक बेहद भटकी हुई गेंद सीधे चौथी स्लिप की दिशा में चली गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह अजीब वाइड गेंद टी20 क्रिकेट के सबसे मजेदार पलों में से एक बन गई और फैंस को जमकर हंसने का मौका मिला।
आईएलटी20
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
टी20 क्रिकेट को आमतौर पर लंबे छक्कों, तेज रन और सटीक यॉर्कर के लिए जाना जाता है, लेकिन 2025 इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया। दुबई कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए होल्डर की एक गेंद इतनी भटकी हुई थी कि वह बल्लेबाज को पार करते हुए सीधे चौथी स्लिप की दिशा में जा पहुंची। स्लिप में फील्डिंग कर रहे आंद्रे रसेल भी हंसी नहीं रोक पाए।
Trending Videos
हाथ से फिसली गेंद
होल्डर रन-अप लेकर आए और एक सामान्य तेज गेंद डालने की कोशिश की, लेकिन रिलीज पॉइंट पर गेंद उनके हाथ से फिसल गई। नतीजा यह रहा कि गेंद न सिर्फ बल्लेबाज को चकमा दे गई, बल्कि विकेट और विकेटकीपर के बीच आधा रास्ता भी तय कर गई। गेंद ठीक उस जगह पहुंची, जहां टेस्ट क्रिकेट में चौथी स्लिप फील्डर खड़ा होता है।
हंस पड़े फैंस
टी20 में आमतौर पर इतनी आक्रामक स्लिप फील्डिंग नहीं होती, इसलिए वहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था। जैसे ही इस अजीब डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस हंसते-हंसते बेहाल हो गए। कई यूजर्स ने इसे सिस्टम में गड़बड़ी करार दिया, तो कुछ ने मजाक में कहा कि होल्डर टी20 में टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे थे।
होल्डर रन-अप लेकर आए और एक सामान्य तेज गेंद डालने की कोशिश की, लेकिन रिलीज पॉइंट पर गेंद उनके हाथ से फिसल गई। नतीजा यह रहा कि गेंद न सिर्फ बल्लेबाज को चकमा दे गई, बल्कि विकेट और विकेटकीपर के बीच आधा रास्ता भी तय कर गई। गेंद ठीक उस जगह पहुंची, जहां टेस्ट क्रिकेट में चौथी स्लिप फील्डर खड़ा होता है।
हंस पड़े फैंस
टी20 में आमतौर पर इतनी आक्रामक स्लिप फील्डिंग नहीं होती, इसलिए वहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था। जैसे ही इस अजीब डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस हंसते-हंसते बेहाल हो गए। कई यूजर्स ने इसे सिस्टम में गड़बड़ी करार दिया, तो कुछ ने मजाक में कहा कि होल्डर टी20 में टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे थे।
"TV Umpire to Director, can we check the height on this one for a No Ball?" 🫣
— International League T20 (@ILT20Official) January 1, 2026
Keep those towels handy, Knights. 🧻#DCvADKR #DPWorldILT20 #WhereTheWorldPlays #AllInForCricket pic.twitter.com/Mi43Apq7hB
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंटेटर भी हैरान
इस पूरी घटना के बाद जेसन होल्डर ने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी। वह बिना किसी झिझक के अपने मार्क पर लौटे और अगली गेंद डालने की तैयारी में जुट गए। अपनी ऊंचाई, नियंत्रण और सटीकता के लिए मशहूर होल्डर से ऐसी गेंद देखना फैंस और कमेंटेटर्स दोनों के लिए हैरान करने वाला था।
ILT20 ने भी किया शेयर
दिलचस्प बात यह रही कि ILT20 के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने भी इस वीडियो को शेयर किया। देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई और इसे हाल के वर्षों की सबसे अजीब गेंदों में से एक बताया जाने लगा। अंपायर ने नो बॉल का भी इशारा किया और बल्लेबाज को फ्री हिट मिला।
इस पूरी घटना के बाद जेसन होल्डर ने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी। वह बिना किसी झिझक के अपने मार्क पर लौटे और अगली गेंद डालने की तैयारी में जुट गए। अपनी ऊंचाई, नियंत्रण और सटीकता के लिए मशहूर होल्डर से ऐसी गेंद देखना फैंस और कमेंटेटर्स दोनों के लिए हैरान करने वाला था।
ILT20 ने भी किया शेयर
दिलचस्प बात यह रही कि ILT20 के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने भी इस वीडियो को शेयर किया। देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई और इसे हाल के वर्षों की सबसे अजीब गेंदों में से एक बताया जाने लगा। अंपायर ने नो बॉल का भी इशारा किया और बल्लेबाज को फ्री हिट मिला।