{"_id":"6957724f561054f3f6024348","slug":"two-youths-and-woman-died-in-kondagwana-road-accident-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव: तेज रफ्तार बाइक की पिकअप से टक्कर...ट्रक ने बुजुर्ग महिला को कुचला; अलग-अलग हादसों में तीन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव: तेज रफ्तार बाइक की पिकअप से टक्कर...ट्रक ने बुजुर्ग महिला को कुचला; अलग-अलग हादसों में तीन की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
कोंडागांव जिले में नववर्ष की पहली रात दर्दनाक सड़क हादसे हुए। तेज रफ्तार बाइक पिकअप से टकराने पर दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अलग हादसे में ट्रक ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। 24 घंटे में तीन जानें गईं।
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नववर्ष की पहली ही रात कोंडागांव जिले में दर्दनाक सड़क हादसे सामने आए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बफना के पास एक जनवरी की रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी तरफ एक अलग हादसे में ट्रक ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरी ओर, कोंडागांव में शुक्रवार सुबह एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नगर के संत सेवालाल चौक पर सीमेंट से लदी एक ट्रक ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला के वृद्धाश्रम से जुड़ी होने की जानकारी सामने आई है। बीते 24 घंटे में जिले में हुए इन सड़क हादसों में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है।