{"_id":"6955281ee913e5154302a195","slug":"police-busted-major-mule-account-racket-and-arrested-five-accused-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: दुर्ग में म्यूल अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: दुर्ग में म्यूल अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 31 Dec 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
पद्मनाभपुर पुलिस ने एक बड़े म्यूल अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों को पैसे का लालच देकर उनके बैंक खाते प्राप्त करता था। फिर उनका उपयोग ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए करता था।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पद्मनाभपुर पुलिस ने म्यूल अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्र में एटीएम, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक, पासबुक समेत विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए है।
प्रार्थी ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया कि उसके मोबाइल दुकान में काम करने वाले अमित मिश्रा नाम का युवक का दोस्त लोकेश जाघव दुकान में आकर कहा कि उसका भाई बाहर रहता है जो कुछ पैसा भेजेगा लेकिन उसके पास खाता नहीं है अगर आप खाता देते है तो उसके एवज में 20 हजार मिलेगा। जिसके बाद प्रार्थी ने अपना एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक खाता लोकेश के दिया।
खाता देने के कुछ दिनों बाद प्रार्थी का आईडीबीआई बैंक का खाता फ्रिज हो गया जिसके बाद प्रार्थी को शक हुआ और इसकी शिकायत पुलिस थाने पहुंचकर कराई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की लोकेश जाघव की तलाश में जुट गई। आरोपी लोकेश जाघव कल्याण महाराष्ट्र भागने की फिराक में दुर्ग बस स्टैंड में बस का इतंजार कर रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंची आरोपी लोकेश जाघव ने पूछताछ में बताया कि प्रार्थी के अलावा अन्य व्यक्तियों को 33 एटीएम व क्रेडिट कार्ड, 15 चेकबुक, 9 पासबुक सहित 12 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि म्युल अकाउंट सप्लाई का काम अपने बड़े भाई टवन जाघव के साथ मिलकर करता है। पुलिस ने टवन जाघव को गिरफ्तार किया पुलिस ने इसके पास से 28 एटीएम व क्रेडिट कार्ड, 8 चेकबुक, 8 पासबुक सहित 4 सिम कार्ड बरामद किए है। आरोपी टवन जाघव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि म्युल अकाउंट सप्लाई का काम विनय सेगर,राजू गायकवाड़, अमित मिश्रा के साथ मिलकर म्युल अकाउंट का काम करते थे पुलिस ने आरोपियों के पास से 78 एटीएम व क्रेडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक सहित 16 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किया है।
दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस म्युल अकाउंट सप्लाई करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से बड़ी मात्रा में बैंक खाता, एटीएम व क्रेडिट कार्ड,चेकबुक,पासबुक सहित विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए है। आरोपियों द्वारा खाताधारकों को पैसा का प्रलोभन देकर खाता लेते थे।आरोपी इस खाते को महाराष्ट्र में बेचता था और इस खाते को ऑनलाइन कार्निवाल और क्रेप्स बेटिंग एप्प में इस्तेमाल करते थे।
Trending Videos
प्रार्थी ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया कि उसके मोबाइल दुकान में काम करने वाले अमित मिश्रा नाम का युवक का दोस्त लोकेश जाघव दुकान में आकर कहा कि उसका भाई बाहर रहता है जो कुछ पैसा भेजेगा लेकिन उसके पास खाता नहीं है अगर आप खाता देते है तो उसके एवज में 20 हजार मिलेगा। जिसके बाद प्रार्थी ने अपना एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक खाता लोकेश के दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाता देने के कुछ दिनों बाद प्रार्थी का आईडीबीआई बैंक का खाता फ्रिज हो गया जिसके बाद प्रार्थी को शक हुआ और इसकी शिकायत पुलिस थाने पहुंचकर कराई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की लोकेश जाघव की तलाश में जुट गई। आरोपी लोकेश जाघव कल्याण महाराष्ट्र भागने की फिराक में दुर्ग बस स्टैंड में बस का इतंजार कर रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंची आरोपी लोकेश जाघव ने पूछताछ में बताया कि प्रार्थी के अलावा अन्य व्यक्तियों को 33 एटीएम व क्रेडिट कार्ड, 15 चेकबुक, 9 पासबुक सहित 12 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि म्युल अकाउंट सप्लाई का काम अपने बड़े भाई टवन जाघव के साथ मिलकर करता है। पुलिस ने टवन जाघव को गिरफ्तार किया पुलिस ने इसके पास से 28 एटीएम व क्रेडिट कार्ड, 8 चेकबुक, 8 पासबुक सहित 4 सिम कार्ड बरामद किए है। आरोपी टवन जाघव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि म्युल अकाउंट सप्लाई का काम विनय सेगर,राजू गायकवाड़, अमित मिश्रा के साथ मिलकर म्युल अकाउंट का काम करते थे पुलिस ने आरोपियों के पास से 78 एटीएम व क्रेडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक सहित 16 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किया है।
दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस म्युल अकाउंट सप्लाई करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से बड़ी मात्रा में बैंक खाता, एटीएम व क्रेडिट कार्ड,चेकबुक,पासबुक सहित विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए है। आरोपियों द्वारा खाताधारकों को पैसा का प्रलोभन देकर खाता लेते थे।आरोपी इस खाते को महाराष्ट्र में बेचता था और इस खाते को ऑनलाइन कार्निवाल और क्रेप्स बेटिंग एप्प में इस्तेमाल करते थे।