सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Durg-Bhilai News ›   Durg Police conducts flag march for peace and order on New Years Eve

CG News: नए साल पर शांति व्यवस्था के लिए दुर्ग पुलिस का फ्लैग मार्च, 600 से अधिक जवान तैनात

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 31 Dec 2025 08:40 PM IST
विज्ञापन
सार

दुर्ग जिले में नववर्ष 2026 को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर होटल-बार में सीसीटीवी अनिवार्य, डीजे पर समय सीमा, 70 चेकिंग पॉइंट, 35 पेट्रोलिंग वाहन और पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है। नशे में वाहन चलाने और उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश।

Durg Police conducts flag march for peace and order on New Years Eve
दुर्ग पुलिस का फ्लैग मार्च - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में नववर्ष को व्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए पुलिस ने इस बार भी व्यापक रूप से इंतजाम किए है। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने होटल, रिसॉर्ट, बार संचालकों की बैठक लेकर पहले से ही निर्देश जारी किया है।

Trending Videos


निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि भीड़भाड़ वाले एरिया में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए। वहीं डीजे संचालकों को भी साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित समय एवं मापदंड के अनुसार करने का निर्देश दिया है। साथ ही बिना अनुमति के डीजे बजाने पर वैधानिक कार्रवाई किए जाने का फरमान जारी किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नववर्ष 2026 को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए दुर्ग पुलिस ने जिले में लगभग 600 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को नए साल की पूर्व संध्या पर कंट्रोल रूम में सभी को बुलाया गया। जहां दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है।

वे किसी भी उपद्रव करने वाले लोगों के साथ नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कड़ाई से कार्यवाही करेंगे। ताकि नए साल के बहाने कोई भी शांति व्यवस्था भंग न कर सके। इसके लिए 70 फिक्स चेकिंग प्वाईंट 35 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए है। पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। राजपत्रित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सतत् रूप से मॉनिटरिंग करते रहेंगे। ताकि शांतिपूर्वक तरीक़े से नववर्ष मनाया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed