Iran Protests Updates: विरोध प्रदर्शनों में 62 की मौत; रेजा पहलवी की ट्रंप से अपील- तत्काल दखल दें...
{"_id":"6960771136e051ca0205dd7c","slug":"protests-in-iran-live-updates-news-in-hindi-iran-shuts-airspace-expands-military-alert-cuts-internet-call-2026-01-09","type":"live","status":"publish","title_hn":"Iran Protests Updates: विरोध प्रदर्शनों में 62 की मौत; रेजा पहलवी की ट्रंप से अपील- तत्काल दखल दें...","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान
Published by: लव गौर
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Iran Protests LIVE Updates: ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ सड़कों पर भारी बवाल मचा हुआ है। बीते दो हफ्तों से ईरान में महंगाई और गिरती मुद्रा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। राजधानी तेहरान समेत 50 शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है। तेहरान हवाई अड्डे को बंद करने के साथ इंटरनेट और कॉल सेवा भी निलंबित कर दी गई है। ईरान में जारी बवाल पर जानिए पल-पल के अपडेट्स...
ईरान में विरोध प्रदर्शन के बाद भारी तनाव
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
10:51 PM, 09-Jan-2026
रेजा पहलवी ने ट्रंप से ईरान में हस्तक्षेप करने की अपील
ईरान के दिवंगत राजा के निर्वासित बेटे रेजा पहलवी ने इस्लामी गणराज्य में प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तत्काल दखल देने की अपील की। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति महोदय, यह आपके ध्यान, समर्थन और कार्रवाई के लिए एक अत्यावश्यक और तत्काल अपील है। कृपया ईरान के लोगों की मदद के लिए हस्तक्षेप करने को तैयार रहें।10:08 PM, 09-Jan-2026
ईरान में प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़ी
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। एसोसिएटेड प्रेस ने कार्यकर्ताओं के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।10:06 PM, 09-Jan-2026
ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ निर्याणक कार्रवाई का एलान
ईरान के न्यायपालिका प्रमुख ने शुक्रवार को संकल्प लिया कि प्रदर्शनकारियों को निर्णायक, अधिकतम और कोई भी कानूनी रियायत दिए बिना सजा दी जाएगी। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि न्यायपालिका प्रमुख गुलामहुसैन मोहसनी-एजेई ने यह सजा दिए जाने का संकल्प लिया। इस बयान से यह संकेत मिलता है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईरान सरकार ने विदेश से इंटरनेट के माध्यम से और टेलीफोन के जरिये बातचीत पर रोक लगा दी है।03:15 PM, 09-Jan-2026
विरोध प्रदर्शन के बीच खामेनेई का देश को संबोधन
तेहरान में अशांति के बीच सर्वोच्च नेता खामेनेई ने ट्रंप को अमेरिका की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की नसीहत दी है। खामेनेई ने कहा कि प्रदर्शनकारी दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी देश को बर्बाद कर रहे हैं। खामेनेई ने साफ कहा है कि देश विदेशियों के भाड़े के सैनिकों को बर्दाश्त नहीं करेगा। सुप्रीम नेता का यह ईरानी सरकारी टीवी की ओर से विरोध प्रदर्शनों पर एक रिपोर्ट में हिंसा भड़काने के लिए इस्राइल और अमेरिका के 'आतंकी एजेंटों' को दोषी ठहराए जाने के बाद आया है।02:52 PM, 09-Jan-2026
प्रदर्शन-तोड़फोड़ और आगजनी पर सरकारी टीवी की प्रतिक्रिया
ईरान के सरकारी मीडिया ने रात भर देशभर में फैले प्रदर्शनों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और आरोप लगाया कि अमेरिका और इस्राइल के 'आतंकी एजेंटों' ने आगजनी की और हिंसा भड़काई। अपनी दैनिक सुबह की ब्रीफिंग में सरकारी टीवी ने कहा कि निजी कारों, बाइक, मेट्रो जैसे सार्वजनिक स्थानों, दमकल गाड़ियों और बसों में आग लगाई गई है।12:33 PM, 09-Jan-2026
दो हफ्तों से लगातार विरोध प्रदर्शन
ईरान में बीते दो हफ्तों से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। बढ़ती महंगाई और गिरती मुद्रा को लेकर जनता का आक्रोश फैल गया, जिसके बाद ईरान सरकार के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:02 PM, 09-Jan-2026
प्रदर्शनकारियों ने 'पहलावी वापस लौटेंगे' के नारे लगाए
ईरान में सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बीच कुछ प्रदर्शनकारी देश में शाह वंश की वापसी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी निर्वासित युवराज रजा पहलवी के आह्वान का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। अशांत ईरान में प्रदर्शनकारियों ने 'पहलावी वापस आएंगे' के नारे लगाए।12:00 PM, 09-Jan-2026
रजा पहलवी अगले सप्ताह ट्रंप से मिलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्वासित युवराज रजा पहलवी अगले सप्ताह मार-ए-लागो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस मुलाकात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप और पहलवी की मुलाकात यरुशलम प्रेयर ब्रेकफास्ट में होगी।10:48 AM, 09-Jan-2026
प्रदर्शनकारियों को अंतरराष्ट्रीय समर्थन
स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा कि स्वीडन प्रदर्शनकारियों की आवाज सुनता है और उनकी 'स्वतंत्रता के लिए साहसी लड़ाई' का समर्थन करता है। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, 'ईरानी जनता एक बार फिर दमन के खिलाफ उठ खड़ी हुई है। हम उनकी आवाज सुनते हैं और स्वतंत्रता के लिए उनके साहसी संघर्ष का समर्थन करते हैं। स्वतंत्रता और बेहतर भविष्य की स्पष्ट मांगों को हिंसा और दमन से लंबे समय तक चुप नहीं कराया जा सकता।'बेल्जियम के प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर ने भी ईरान के प्रदर्शनकारियों की प्रशंसा की। बेल्जियम पीएम ने कहा, 'कई वर्षों के दमन और आर्थिक कठिनाइयों के बाद साहसी ईरानी स्वतंत्रता के लिए खड़े हो रहे हैं। वे हमारे पूर्ण समर्थन के पात्र हैं। हिंसा के माध्यम से उन्हें चुप कराना अस्वीकार्य है।'
10:47 AM, 09-Jan-2026