Iran Protests LIVE Updates: 'ईरान के बहादुर लोगों का समर्थन', बोले मार्को रुबियो; तेहरान में 217 मौतों का दावा
{"_id":"6961ca2646d63529ef0a180f","slug":"iran-protests-live-updates-news-in-hindi-iran-internet-call-shutdown-continue-us-iran-conflict-2026-01-10","type":"live","status":"publish","title_hn":"Iran Protests LIVE Updates: 'ईरान के बहादुर लोगों का समर्थन', बोले मार्को रुबियो; तेहरान में 217 मौतों का दावा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान
Published by: लव गौर
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Iran Protests LIVE Updates: ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ जनता का हल्ला बोल जारी है। जनता सुप्रीम नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब तक विरोध प्रदर्शनों में 62 लोगों की जान भी जा चुकी है। जबकि 2300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ईरान की स्थिति पर जानें पल-पल का अपडेट...
ईरान में विरोध प्रदर्शन के बाद भारी तनाव
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
01:30 PM, 10-Jan-2026
ईरान में 36 घंटे बाद भी 'पूरे देश में इंटरनेट बंद'
इंटरनेट स्वतंत्रता पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक्स ने शनिवार को बताया कि ईरानी अधिकारियों द्वारा लागू किया गया 'पूरे देश में इंटरनेट बंद' अब 36 घंटे से जारी है।पोस्ट में कहा मेट्रिक्स से पता चलता है कि पूरे देश में इंटरनेट बंद 36 घंटे बाद भी जारी है। बता दें कि दिन पहले तेज होते विरोध प्रदर्शन के बीच खामेनेई सरकार ने इंटरनेट और टेलीफोन सेवा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है।
⚠️ Update: It's now 8:00 am in #Iran where the sun is rising after another night of protests met with repression; metrics show the nationwide internet blackout remains in place at 36 hours, severely limiting Iranians' ability to check on the safety of friends and loved ones 📵 pic.twitter.com/OYqJLsxKUK
— NetBlocks (@netblocks) January 10, 2026
11:42 AM, 10-Jan-2026
ईरान में आंदोलन का नया चेहरा
ईरान में जारी आंदोलन का एक नया चेहरा भी सामने आया है, जहां युवतियां खामेनेई की जलती हुई तस्वीरों से सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं। महिलाओं के ऐसा करने के पीछे क्या वजह है? पढ़िए पूरी खबर...
11:38 AM, 10-Jan-2026
अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन पर अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पोस्ट में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान के बहादुर लोगों का समर्थन करता है। मार्को रुबियो का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ईरान सरकार को खुली चेतावनी के बाद आया है।US Secretary of State Marco Rubio posts, "The United States supports the brave people of Iran." pic.twitter.com/j6IVoOwHVT
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2026
09:30 AM, 10-Jan-2026
ईरान के इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन
मानवाधिकार समूहों के अनुसार विरोध प्रदर्शन देश के सभी 31 प्रांतों के 100 से अधिक शहरों और कस्बों में फैल चुके हैं, जिससे यह हाल के इतिहास में देश के सबसे व्यापक विरोध आंदोलनों में से एक बन गया है। प्रदर्शकारियों ने अयातुल्ला अली खामेनेई के सत्ता के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। विरोध प्रदर्शन शनिवार (10 जनवरी) को 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है।09:25 AM, 10-Jan-2026
ईरान में विरोध प्रदर्शनों की वजह?
ईरान के अंदर खराब अर्थव्यवस्था, आसमान छूती खाद्य कीमत और गिरती मुद्रा के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। जिसने अब सीधा सत्ता परिवर्तन की मांग का रूप ले लिया है। 28 दिसंबर को रियाल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद तेहरान के मुख्य बाजारों में शुरू हुए ये प्रदर्शन अब सभी 31 प्रांतों में फैल चुके हैं। सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई और व्यापक इंटरनेट प्रतिबंध के बावजूद हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। तेहरान, मशहद और अन्य प्रमुख शहरों में 'तानाशाह का नाश हो' के नारे और रजा पहलवी के नेतृत्व में राजशाही की वापसी के समर्थन में नारे गूंज रहे हैं।09:19 AM, 10-Jan-2026
7 जनवरी से विरोध प्रदर्शनों में आई तेजी
नीति अनुसंधान संगठन इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के अनुसार, 7 जनवरी से ईरान में विरोध प्रदर्शनों की संख्या और तीव्रता में वृद्धि हुई है, जिसमें तेहरान जैसे प्रमुख शहर और उत्तर-पश्चिमी ईरान भी शामिल हैं। थिंक टैंक ने आगे कहा कि शासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें कम से कम एक प्रांत में विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) की जमीनी सेना का उपयोग करने जैसा कदम भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:02 AM, 10-Jan-2026
Iran Protests LIVE Updates: 'ईरान के बहादुर लोगों का समर्थन', बोले मार्को रुबियो; तेहरान में 217 मौतों का दावा
ईरान में मौत के आंकड़े छिपाए, 217 मौतों का दावातेहरान के एक डॉक्टर ने टाइम मैगजीन को बताया कि राजधानी तेहरान के सिर्फ छह अस्पतालों में ही कम से कम 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की गई है, जिनमें से अधिकतर मौतें गोलियां लगने से हुई हैं, क्योंकि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। डॉक्टर ने अधिकारियों से बदले की कार्रवाई के डर से नाम न बताने की शर्त पर मामले की जानकारी दी। हालांकि टाइम मैगजीन ने इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है।