सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pro Hamas slogans were chanted outside a Jewish religious site in New York leaders condemned the incident

New York: क्वींस में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हिंसक प्रदर्शन, मेयर ममदानी समेंत अमेरिकी नेताओं ने की निंदा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: अमन तिवारी Updated Sat, 10 Jan 2026 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार

न्यूयॉर्क के क्वींस में एक यहूदी धर्मस्थल के बाहर प्रदर्शन के दौरान हमास के समर्थन में नारे लगे। इसको लेकर जोहरान ममदानी समेत कई अमेरिकी नेताओं ने कड़ी निंदा की है। यह घटना अमेरिका में इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सामने आई है।

Pro Hamas slogans were chanted outside a Jewish religious site in New York leaders condemned the incident
जोहरान ममदानी, न्यूयॉर्क के मेयर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में गुरुवार रात उस समय तनाव फैल गया जब वहां एक यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हिंसक प्रदर्शन हुआ। इस दौरान हमास के समर्थन में नारे लगाए गए। इसको लेकर न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी ने इन नारों की निंदा की है।यह प्रदर्शन 'फिलिस्तीनी मुक्ति सभा' ने आयोजित किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने "हम हमास का समर्थन करते हैं" जैसे नारे लगाए।
Trending Videos


विरोध प्रदर्शन पर क्या बोले ममदानी?
वहीं, इजराइल समर्थकों ने भी नस्लीय और गलत भाषा का इस्तेमाल किया। विरोध प्रदर्शन को लेकर ममदानी ने एक मीडिया संस्थान से कहा कि इस तरह की बयानबाजी गलत है। न्यूयॉर्क में इसके लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम पुलिस के संपर्क में है। वे लोगों की सुरक्षा और विरोध करने के अधिकार, दोनों का ध्यान रखेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: MEA: 'अपने काम पर ध्यान दें', भारत की जोहरान ममदानी को दो टूक, उमर खालिद को लिखे पत्र के बाद मिली ये नसीहत

नेताओं ने की आलोचना
शुरुआत में हमास की विशेष रूप से निंदा न करने के लिए ममदानी की आलोचना हुई थी। इसके बाद शनिवार को उन्होंने साफ किया कि आतंकी संगठन के समर्थन में नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ममदानी के अलावा, अन्य नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर किया है। अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स और गवर्नर कैथी होचुल ने हमास को आतंकी संगठन बताया। उन्होंने कहा हम आतंकवादियों का समर्थन नहीं करते।  वहीं, सांसद एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज ने कहा कि यहूदी इलाके में ऐसे नारे लगाना घृणित और यहूदी-विरोधी है। 

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed