{"_id":"69629197466b6444b90358f7","slug":"ukrainian-drone-attack-causes-fire-at-oil-depot-in-volgograd-russia-hypersonic-missile-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia-Ukraine War: रूस के हाइपरसोनिक मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन का पलटवार, वोल्गोग्राद में किया ड्रोन हमला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia-Ukraine War: रूस के हाइपरसोनिक मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन का पलटवार, वोल्गोग्राद में किया ड्रोन हमला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: अमन तिवारी
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
सार
यूक्रेन ने रूस के वोल्गोग्राद में ड्रोन हमला किया जिससे एक तेल डिपो में आग लग गई। यह कार्रवाई रूस के उस हमले के जवाब में हुई जिसमें उसने यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी थी। रूसी हमले से कीव में बिजली और हीटिंग सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब दोनों देश एक-दूसरे के ऊर्जा स्रोतों को निशाना बना रहे हैं।
रूस में यूक्रेन ने किए ड्रोन हमले
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में दोनों देश एक दूसरे के ऊर्जा स्रोतों को निशाना बना रहे हैं। इस बीच रूस के दक्षिणी वोल्गोग्राद इलाके में शनिवार को एक तेल डिपो में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि यह आग यूक्रेन के ड्रोन हमले की वजह से लगी। स्थानीय प्रशासन के चैनल पर प्रकाशित एक टेलीग्राम पोस्ट में वोल्गोग्राद के गवर्नर एंड्री बोचारोव के हवाले से कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। पोस्ट में नुकसान के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया, लेकिन कहा गया कि डिपो के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह भेजा जा सकता है।
यूक्रेन ने क्या कहा?
यूक्रेन की सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उनका कहना है कि यह डिपो रूसी सेना को तेल पहुंचाता था। यूक्रेन का मकसद रूस की तेल से होने वाली कमाई को रोकना है। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन का यह हमला रूस द्वारा यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलों से बमबारी करने के बाद हुआ, जिसमें राजधानी में कम से कम चार लोग मारे गए।
बता दें कि लगभग 4 साल पुराने युद्ध में यह केवल दूसरी बार जब इसने शक्तिशाली हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। रूस का पश्चिमी यूक्रेन पर यह हमला कीव के नाटो सहयोगियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी माना जा रही है।
यूक्रेन में बिजली-पानी ठप
मामले में रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और एक खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल दागी थी। इस वजह से यूक्रेन की राजधानी कीव में बिजली और हीटिंग की सप्लाई ठप हो गई। वहां के लोग कड़ाके की ठंड में बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। इसको लेकर यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिडेन्को ने कहा कि कीव में हीटिंग सेवा फिर से शुरू की जा रही है। जिन इलाकों में ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां बिजली आने में वक्त लगेगा।
दोनों सेनाओं ने किया दावा
फिलहाल दोनों तरफ से हमले जारी हैं। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने यूक्रेन पर 121 ड्रोन और एक इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। उसने कहा कि 94 ड्रोन मार गिराए गए। वहीं, रूस ने भी दावा किया कि उसने यूक्रेन के 59 ड्रोन हवा में ही नष्ट कर दिए।
Trending Videos
यूक्रेन ने क्या कहा?
यूक्रेन की सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उनका कहना है कि यह डिपो रूसी सेना को तेल पहुंचाता था। यूक्रेन का मकसद रूस की तेल से होने वाली कमाई को रोकना है। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन का यह हमला रूस द्वारा यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलों से बमबारी करने के बाद हुआ, जिसमें राजधानी में कम से कम चार लोग मारे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि लगभग 4 साल पुराने युद्ध में यह केवल दूसरी बार जब इसने शक्तिशाली हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। रूस का पश्चिमी यूक्रेन पर यह हमला कीव के नाटो सहयोगियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी माना जा रही है।
यूक्रेन में बिजली-पानी ठप
मामले में रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और एक खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल दागी थी। इस वजह से यूक्रेन की राजधानी कीव में बिजली और हीटिंग की सप्लाई ठप हो गई। वहां के लोग कड़ाके की ठंड में बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। इसको लेकर यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिडेन्को ने कहा कि कीव में हीटिंग सेवा फिर से शुरू की जा रही है। जिन इलाकों में ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां बिजली आने में वक्त लगेगा।
दोनों सेनाओं ने किया दावा
फिलहाल दोनों तरफ से हमले जारी हैं। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने यूक्रेन पर 121 ड्रोन और एक इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। उसने कहा कि 94 ड्रोन मार गिराए गए। वहीं, रूस ने भी दावा किया कि उसने यूक्रेन के 59 ड्रोन हवा में ही नष्ट कर दिए।