सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   President Donald Trump warns Iran said US would hit Iran where it hurts

Iran: 'वहीं मारेंगे जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा...', ट्रंप की ईरान को फिर धमकी, कहा- हालात पर हमारी कड़ी नजर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: लव गौर Updated Sat, 10 Jan 2026 07:38 AM IST
विज्ञापन
सार

America-Iran Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हिंसा हुई या उन्हें मारा गया, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा और ईरान पर जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा, वहीं वार करेगा।

President Donald Trump warns Iran said US would hit Iran where it hurts
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है। देश के अंदर बढ़ती महंगाई और गिरते मुद्रा के स्तर के बाद भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही खामेनेई के शासन को ललकार रहे हैं। ईरान की स्थिति पर अमेरिका भी पैनी नजर बनाए हुए है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। 
Trending Videos


'अमेरिका दखल देगा और वहीं हमला करेगा, जहां...'
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को कहा कि अमेरिका ईरान के हालात पर बहुत करीब से नजर रखी जा रही है। इसी के साथ उन्होंने उम्मीद जताई है कि देश में प्रदर्शनकारी सुरक्षित रहेंगे। वहीं उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए  कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों को मारा गया, तो अमेरिका दखल देगा और वहीं हमला करेगा, जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


हमारी हालातों पर कड़ी नजर: ट्रंप
व्हाइट हाउस में शीर्ष तेल और गैस कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि ईरान की स्थिति पर अमेरिका बहुत करीबी नजर रखे हुए है। ईरान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'ईरान बड़ी मुसीबत में है। मुझे लगता है कि लोग कुछ शहरों पर कब्जा कर रहे हैं, जो किसी ने सोचा भी नहीं था कि मुमकिन होगा। हम हालात पर बहुत ध्यान से नजर रख रहे हैं। मैंने बहुत मजबूती से कहा है कि अगर वे पहले की तरह लोगों को मारना शुरू करते हैं, तो हम दखल देंगे।'

'हत्या शुरू होती है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे'
इसी के साथ ट्रंप ने ईरानी नेतृत्व को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपने गोली चलानी शुरू की, तो हम भी जवाब देंगे। ट्रंप ने कहा कि अगर वहां पहले की तरह लोगों की हत्या शुरू होती है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हालांकि ट्रंप ने साफ किया कि इसका मतलब अमेरिकी सेना को जमीन पर उतारा नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि हम उन्हें वहां मारेंगे, जहां सबसे ज्यादा असर पड़े।

ये भी पढ़ें: Trump On Greenlad: 'मान जाए तो ठीक वरना ताकत से होगा कब्जा', ग्रीनलैंड को हथियाने के लिए ट्रंप की खुली धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'लेकिन ईरान में जो हो रहा है, वह वाकई अविश्वसनीय है। यह देखना आश्चर्यजनक है। उन्होंने बहुत बुरा काम किया है, उन्होंने अपनी जनता के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है और अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, तो देखते हैं आगे क्या होता है। हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।' प्रदर्शनकारियों के बारे में ट्रंप ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि ईरान में प्रदर्शनकारी सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि यह इस समय बहुत खतरनाक जगह है और मैं ईरानी नेताओं से फिर कहता हूं कि बेहतर होगा कि आप गोलीबारी शुरू न करें क्योंकि हम भी गोलीबारी शुरू कर देंगे।' 

ये भी पढ़ें: Trump: PAK पीएम बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1 करोड़ जानें बचाईं; ट्रंप ने अलापा भारत-पाक संघर्ष रोकने का दावा

ईरान में अब तक 62 लोगों की मौत
बता दें कि बीते दो हफ्तों से ईरान में विरोध प्रधर्शन जारी है। हालांकि 7 जनवरी के बाद से अचानक इन विरोध प्रदर्शनों में तेजी देखने को मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक ईरान में मरने वाले लोगों की संख्या 62 तक जा पहुंची है। लोग सड़कों पर उतरकर खामेनेई प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं और उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed