सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan PM Thanked Me for Saving 10 Million Lives: Donald Trump Repeats India-Pakistan Peace Claim

Trump: PAK पीएम बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1 करोड़ जानें बचाईं; ट्रंप ने अलापा भारत-पाक संघर्ष रोकने का दावा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Sat, 10 Jan 2026 07:43 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोका और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने 1 करोड़ जानें बचाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। वहीं भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार किया है।

Pakistan PM Thanked Me for Saving 10 Million Lives: Donald Trump Repeats India-Pakistan Peace Claim
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़े संघर्ष को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। ट्रंप के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका दौरे के दौरान सार्वजनिक रूप से उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा था कि ट्रंप की पहल से कम से कम एक करोड़ लोगों की जान बची।

Trending Videos


'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने किया धन्यवाद'
व्हाइट हाउस में शीर्ष तेल और गैस कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण थे और हालात युद्ध की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यहां आए और उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संकट में न्यूनतम दस मिलियन जानें बचाईं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Iran: 'वहीं मारेंगे जहां सबसे ज्यादा दर्द होगा...', ट्रंप की ईरान को फिर धमकी, कहा- हालात पर हमारी कड़ी नजर

उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव में हालात इतने बिगड़ चुके थे कि दोनों देशों के आठ लड़ाकू विमान हवा में मार गिराए गए, लेकिन उनके हस्तक्षेप से परमाणु युद्ध जैसी स्थिति बनने से पहले ही मामला शांत हो गया। हालांकि, भारत ने इन दावों को लगातार खारिज किया है। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच शांति किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से नहीं बल्कि सीधे दोनों देशों के सैन्य संवाद के जरिए हुई।

आठ बड़े युद्धों को रोक- डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह डींग नहीं हांकना चाहते, लेकिन इतिहास में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने उनसे ज्यादा युद्ध रुकवाए हों। ट्रंप का दावा है कि उन्होंने आठ बड़े युद्धों को समाप्त कराया, जिनमें कुछ संघर्ष 25 से 36 वर्षों से जारी थे।

भारत के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (अप्रैल 2025) में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क कर संघर्षविराम का अनुरोध किया, जिस पर दोनों पक्षों की सहमति बनी। भारत ने साफ किया है कि शांति प्रक्रिया पूरी तरह द्विपक्षीय थी और इसमें किसी विदेशी नेता या देश की भूमिका नहीं रही।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed