{"_id":"69634fd22354b646140c42cf","slug":"two-youths-arrested-for-begging-in-saffron-attire-one-of-them-is-a-muslim-in-durg-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: भगवा वेश में भीख मांग रहे दो युवक गिरफ्तार, एक मुस्लिम युवक भी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: भगवा वेश में भीख मांग रहे दो युवक गिरफ्तार, एक मुस्लिम युवक भी शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग जिले में भगवा वस्त्र पहनकर साधु के भेष में घर-घर भीख मांगने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक वक मुस्लिम है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
भगवा वेश में भीख मांग रहे दो युवक गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग जिले में भगवा वस्त्र पहनकर साधु के भेष में घर-घर भीख मांगने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक वक मुस्लिम है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। स्थानीय लोगों को उनके हाव-भाव पर शक होने पर जब उनसे सवाल पूछे गए तो युवक घबरा गया और रोने लगा। उसने भीख में मांगे पैसे वापस लौटाने की बात कही। इसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
Trending Videos
साथियों के साथ भिलाई आकर मांग रहे थे भीख
जामुल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पकड़े गए युवक ने अपना नाम हवलदार और पिता का नाम मुस्तफा बताया। उसने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अपने कुछ साथियों के साथ भिलाई आया हुआ था। वे अलग-अलग इलाकों में जाकर साधु का वेश धारण कर भीख मांगते थे। जब वे जामुल थाना क्षेत्र में भीख मांग रहे थे, तो स्थानीय लोगों को उन पर संदेह हुआ और उन्होंने सवाल-जवाब शुरू कर दिए। युवकों के घबराने पर बजरंग दल को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कर रही है पूछताछ, एक और व्यक्ति हिरासत में
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने साधु का वेश बनाए युवकों को थाने पहुंचाया। पूछताछ के दौरान, एक युवक ने अपने एक साथी का नाम बताया जो मौर्या टॉकिज के पास एक मजार के आसपास रुका हुआ था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दूसरे व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। छावनी सीएसपी प्रशांत पैकरा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भगवा वस्त्र पहने युवक को हिरासत में लिया। उसके बताए पते पर एक अन्य युवक को भी पकड़ा गया है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।