MPRSB Vacancy 2026: सहकारी बैंक में अधिकारी और क्लर्क की 1,700+ नौकरियां, वेतन 1.35 लाख तक; जानें योग्यता
MPRSB Vacancy 2026: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में अधिकारी और क्लर्क सहित कई पदों पर भर्ती निकली है। चयनित उम्मीदवारों को 1.35 लाख रुपये तक वेतन मिलेगा और इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता व अन्य शर्तें जान सकते हैं।
विस्तार
MP Rajya Sahakari Bank: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (MPRSB) ने 6 जनवरी को प्रदेश के 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) में अधिकारी श्रेणी और क्लर्क पदों के लिए कुल 2076 रिक्तियों की घोषणा की है। योग्य भारतीय नागरिक 6 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट apexbankmp.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
इस भर्ती के तहत कुल 1,763 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर के 748 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा) के 176 पद और सोसायटी प्रबंधक के 839 पद शामिल हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
कंप्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए उम्मीदवार के पास बी.ई./बी.टेक (सीएस/आईटी), एम.एससी (सीएस/आईटी) या एम.सी.ए. की डिग्री के साथ कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वित्तीय विश्लेषक और इंटरनल ऑडिटर पदों के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर/एमबीए/सीए/आईसीडब्ल्यूए की योग्यता के साथ 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। वहीं, ब्रांच मैनेजर पद के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर या एमबीए के साथ 1 वर्ष का अनुभव जरूरी रखा गया है।कंप्यूटर प्रोग्रामर-2 पद के लिए उम्मीदवार के पास बीई/बी.टेक/बी.एससी/एम.एससी/एमसीए की डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अकाउंटेंट पद के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर या एमबीए योग्यता मांगी गई है। वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर/सोसाइटी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना जरूरी है, साथ ही उसके पास 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
क्या है आयु सीमा की शर्तें और छूट?
एमपीएपीएसएक्स बैंक भर्ती 2026 के लिए अलग-अलग पदों पर आयु सीमा तय की गई है। अधिकारी और क्लर्क (सामान्य) पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा) पद के लिए आयु सीमा 18 से 55 वर्ष रखी गई है।इसके अलावा केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसमें महिला उम्मीदवार, एससी/एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), मौजूदा बैंक कर्मचारी (एमपी), दिव्यांग (PwBD) और पूर्व सैनिक/होम गार्ड सभी को 5 वर्ष की आयु छूट का लाभ मिलेगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क पद और वर्ग के अनुसार तय किया गया है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकारी पदों के लिए 800 + 18% जीएसटी और क्लर्क पदों के लिए 650 + 8% जीएसटी देना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकारी पदों का शुल्क 1100 + 18% जीएसटी और क्लर्क पदों का शुल्क 850 + 18% जीएसटी निर्धारित है।
इतना मिलेगा वेतन
| पद/ग्रेड | स्तर (Level) | वेतनमान |
|---|---|---|
| सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड-2 | 10 | 42,700 - 1,35,100 |
| मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड-1 | 9 | 36,200 - 1,14,800 |
| मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड-2 | 8 | 32,800 - 1,03,600 |
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट www.mprsb.com पर जाएं।
- नया रजिस्ट्रेशन (OTR) करें यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं।
- लॉगिन करने के बाद “ऑफिसर/क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर/सोसाइटी मैनेजर भर्ती 2026” लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और श्रेणी विवरण भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ जैसे फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करें और आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद आवेदन आईडी नोट कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।