UPPSC: यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए कल जारी होंगे प्रवेश पत्र, एग्जाम 17 जनवरी से; देखें शेड्यूल
UPLT Grade Teacher Recruitment: यूपीपीएससी की ओर से असिस्टेंट टीचर (LT ग्रेड) भर्ती परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड कल जारी किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। चार विषयों की यह परीक्षा 17 और 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
विस्तार
UPPSC Admit Card 2026: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा राज्य में सहायक अध्यापक (LT ग्रेड) भर्ती परीक्षा 2025 के अंतर्गत चार विषयों की परीक्षा 17 और 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे।
आयोग की ओर से इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने लॉगिन विवरण दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड किसी भी अभ्यर्थी को डाक या ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।
परीक्षा तिथि की समय सारिणी
यूपीपीएससी की ओर से LT ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के तहत सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा 17 और 18 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य के 26 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर करवाई जाएगी, जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 जनवरी 2026 को सुबह 9 से 11 बजे तक सामाजिक विज्ञान की परीक्षा और उसी दिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक जीव विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं 18 जनवरी 2026 को सुबह 9 से 11 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा तथा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक शारीरिक शिक्षा की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
UPPSC Admit Card: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
- सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर Admit Card / Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- अब LT Grade Assistant Teacher Exam 2026 से संबंधित लिंक चुनें।
- लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर आईडी और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
- सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।