सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Professional Relationships Also Need Emotional Connection and Mutual Understanding

Workplace Bonding: सहयोग पर टिके होते हैं पेशेवर रिश्ते, सही तरीके से निभाने पर बनते हैं भरोसेमंद और स्थायी

पॉल इनग्राम, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 09 Jan 2026 01:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Workplace Communication: पेशेवर रिश्ते केवल काम तक सीमित नहीं होते, उनमें भी जुड़ाव और समझ होती है। सहयोग और सही संवाद के साथ निभाए गए ये रिश्ते समय के साथ मजबूत बनते हैं और लंबे समय तक टिके रहते हैं।

Professional Relationships Also Need Emotional Connection and Mutual Understanding
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Professional Relationships: व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को पूरी तरह अलग रखने की बात अक्सर कही जाती है, लेकिन यह हमेशा सही नहीं होती। हम अपने सहकर्मियों के साथ बहुत ज्यादा समय बिताते हैं, इसलिए उनके साथ व्यक्तिगत जुड़ाव बनना स्वाभाविक है। यदि इन रिश्तों को संतुलन और समझदारी से निभाया जाए, तो वे विश्वास बढ़ाते हैं, सहयोग मजबूत करते हैं और काम को बेहतर बनाते हैं। इसलिए काम और रिश्तों को साथ लेकर चलना बेहतर प्रदर्शन और अधिक संतोषजनक जीवन का व्यावहारिक तरीका है।

Trending Videos

शुरुआत व्यक्तिगत जुड़ाव से

नए पेशेवर रिश्ते अक्सर पहले व्यक्तिगत स्तर पर बनते हैं। ये साझा सोच, रुचियों और मूल्यों से जुड़कर आगे बढ़ते हैं, न कि किसी काम या फायदे से। इसलिए मजबूत पेशेवर संबंध बनाने के लिए पहले सामने वाले व्यक्ति को समझना और उससे जुड़ना जरूरी है। जब रिश्ते सच्ची दोस्ती और आपसी मूल्यों पर आधारित होते हैं और बाद में काम के जरिये मजबूत होते हैं, तो भरोसा अपने-आप बनता है। ऐसे रिश्तों में सहयोग स्वाभाविक होता है और लंबे समय तक बना रहता है।

संतुलन से बनती है टिकाऊ दोस्ती

हर व्यक्ति के लिए मित्र का मतलब अलग होता है। कुछ लोग दोस्ती को सीमित रखते हैं, जबकि कुछ के लिए मित्र वह होता है, जिसके साथ समय बिताना अच्छा लगे। यह खुला नजरिया पेशेवर जीवन में भी आसानी से अपनाया जा सकता है। दोस्ती के भी अलग-अलग स्तर होते हैं, कुछ सहकर्मी ऐसे होते हैं, जिनसे कभी-कभार बात होती है, फिर भी रिश्ता अच्छा रहता है, जबकि कुछ करीबी दोस्त होते हैं, जिनसे नियमित बातचीत और गहरा भरोसा जुड़ा होता है। हर रिश्ते में समय और ध्यान अलग-अलग देना पड़ता है। जब इनका सही संतुलन बना रहता है, तो दोस्ती टिकाऊ बनती है।

रिश्तों से खुलते हैं नए रास्ते

व्यक्तिगत रिश्तों में पेशेवर अवसर देखना गलत नहीं है। अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले दोस्त आपको नए मौके, तकनीकें और नई सोच से परिचित करा सकते हैं। कोई पड़ोसी आपको किसी संभावित निवेशक से मिला सकता है, तो कोई पुराना मित्र किसी अहम फैसले में अलग नजरिया दे सकता है। परिवार के लोग भी कठिन पेशेवर समय में भावनात्मक सहारा बनते हैं। 

छोटे कदम, गहरी मित्रता

मित्रता की नींव आपसी सहयोग पर होती है। किसी की मदद करना रिश्ते की शुरुआत और उसे गहरा करने का अच्छा तरीका है, क्योंकि इससे भरोसा और अपनापन बनता है। पहल करके आप वही मदद कर सकते हैं, जो सामने वाले के लिए उपयोगी हो और आपके लिए सहज भी। साथ ही, जरूरत पड़ने पर मदद या सलाह मांगना भी जरूरी है, क्योंकि इससे आप दूसरे के अनुभव और ज्ञान का सम्मान करते हैं। सच्ची मित्रता लेन-देन से नहीं, बल्कि विश्वास और उदारता से बनती है। इसलिए देने से शुरुआत करें और मांगने में झिझक न करें। यही छोटे कदम जान-पहचान को गहरी दोस्ती में बदल देते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed