UPPSC LT Grade: यूपीपीएससी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के चयनित विषयों का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UPPSC LT Grade Admit Card: यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए चयनित विषयों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 17 और 18 जनवरी 2026 को 26 जिलों में होगी। माघ मेला के कारण प्रयागराज में केंद्र नहीं बनाए गए हैं।
विस्तार
UPPSC LT Grade Teacher Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के तहत चयनित विषयों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सामाजिक विज्ञान, जीवविज्ञान, अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा विषयों की प्रारंभिक परीक्षा 17 और 18 जनवरी 2026 को प्रदेश के 26 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस बार प्रयागराज में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है।
माघ मेला के चलते प्रयागराज में परीक्षा केंद्र नहीं
आयोग ने बुधवार को जारी आधिकारिक सूचना में स्पष्ट किया कि माघ मेला के आयोजन के कारण प्रयागराज में परीक्षा केंद्र स्थापित नहीं किए गए हैं। बड़े धार्मिक आयोजन के चलते उत्पन्न होने वाली व्यवस्थागत समस्याओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
इससे पहले कई अभ्यर्थियों ने आयोग से परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी, क्योंकि 18 जनवरी को मौनी अमावस्या का प्रमुख स्नान पर्व है। हालांकि, इन मांगों के बावजूद परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
परीक्षा का पूरा शेड्यूल
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी-
- प्रथम पाली: सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
- द्वितीय पाली: दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक
17 जनवरी 2026
- पहली पाली: सामाजिक विज्ञान
- दूसरी पाली: जीवविज्ञान
18 जनवरी 2026
- पहली पाली: अंग्रेजी
- दूसरी पाली: शारीरिक शिक्षा
परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे ये दस्तावेज
परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल फोटो पहचान पत्र, पहचान पत्र की एक फोटोकॉपी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले दिया जाएगा, जबकि परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
नकल पर सख्ती, उम्रकैद तक का प्रावधान
यूपीपीएससी ने चेतावनी दी है कि नकल, प्रश्नपत्र लीक, फर्जी अभ्यर्थी या किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि को गंभीर अपराध माना जाएगा। ऐसे मामलों में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कानून के तहत दोषी पाए जाने पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।
सामाजिक विज्ञान प्रश्नपत्र का पैटर्न
सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र चार खंडों में होगा-
- इतिहास
- भूगोल
- अर्थशास्त्र
- नागरिक शास्त्र
प्रत्येक खंड में 60 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को किसी भी दो खंडों के प्रश्न हल करने होंगे। ओएमआर शीट में ऑप्शनल-1 और ऑप्शनल-2 के लिए अलग-अलग कॉलम होंगे, जहां चुने गए विषय से संबंधित गोला सही तरीके से भरना अनिवार्य होगा।
नेगेटिव मार्किंग लागू
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी विवरणों को ध्यान से जांच लें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत यूपीपीएससी से संपर्क करें।
एडमिट कार्ड कहां और कैसे डाउनलोड करें
अभ्यर्थी यूपीपीएससी एलटी ग्रेड एडमिट कार्ड 2025 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) नंबर का उपयोग करना होगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, परीक्षा की पाली, रिपोर्टिंग टाइम और जरूरी निर्देश दर्ज होंगे।