सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   RRB NTPC 2019 Pay Level-5 Exam Result Out 1189 Shortlisted for Document Verification Round CHK Sarkari Result

RRB NTPC Level-5 Result: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, अगले दौर के लिए इतने हुए चयनित

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Fri, 18 Nov 2022 08:04 PM IST
विज्ञापन
सार

RRB NTPC 2019 Pay Level-5 Exam Result Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2019 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) वेतन स्तर-5 के परिणाम की घोषणा की है। 

RRB NTPC 2019 Pay Level-5 Exam Result Out 1189 Shortlisted for Document Verification Round CHK Sarkari Result
RRB NTPC 2019 Exam Result Out - फोटो : iStock
loader

विस्तार
Follow Us

RRB NTPC 2019 Pay Level-5 Exam Result Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2019 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) वेतन स्तर-5 के परिणाम की घोषणा की है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का परिणाम विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों की ओर से जारी किया गया है। रेलवे भर्ती की इस अहम परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट जैसे आरआरबी चंडीगढ़ के लिए rrbcdg.gov.in पर परिणाम मेरिट सूची ऑनलाइन देख सकते हैं।  

विज्ञापन
Trending Videos

RRB NTPC Level-5 Result: डीवी राउंड के लिए 1189 चयनित

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) चंडीगढ़ की ओर से जारी अपनी चयन सूवी में 1189 उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इन उम्मीदवारों को द्वितीय चरण सीबीटी में उनके स्कोर के आधार पर वेतन स्तर-5 में अधिसूचित पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन (डीवी राउंड) के लिए अंतरिम रूप से चयनित करते हुए सूचीबद्ध किया गया है।  
विज्ञापन
विज्ञापन

RRB NTPC Level-5 Result: पांच दिसंबर से शुरू होगा डीवी राउंड

आरआरबी एनटीपीसी स्तर-5 का दस्तावेज सत्यापन (डीवी) पांच दिसंबर से शुरू होगा। डीवी के लिए निर्धारित उम्मीदवारों को आरआरबी वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एक ई-मेल और एसएमएस मिलेगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीईएन नंबर और ई-कॉल लेटर के साथ सभी मूल दस्तावेजों की ए-4 साइज में जेरॉक्स प्रतियों का एक सेट भी तैयार रखना चाहिए।
 

RRB NTPC लेवल-5 परीक्षा से 35208 पदों पर मिलेगी नौकरी

आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती परीक्षा 35,208 पदों के लिए आयोजित की गई है जिसमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कॉमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। लेवल-5 जूनियर एकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए है। 
 

RRB Allahabad ने टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट और डीवी राउंड की सूचना जारी की

वहीं, आरआरबी इलाहाबाद की ओर से आरआरबी एनटीपीसी भर्ती CEN No. 01-2019 परीक्षा पे लेवल-5 के तहत आयोजित किए गए टाइपिंग टेस्ट का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने स्किल परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने परिणाम चेक कर लें। इसके अलावा, आरआरबी इलाहाबाद की ओर से आरआरबी एनटीपीसी भर्ती CEN No. 01-2019 परीक्षा पे लेवल-6 के दूसरे दौर के दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप और ई-कॉल लेटर भी जारी कर दिए हैं।  
 
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed