India Post GDS Recruitment 2026: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका, आज से करें आवेदन; देखें पूरी डिटेल
India Post GDS Recruitment 2026: डाक विभाग ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते है।
विस्तार
India Post GDS Vacancy 2026: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 से शुरू गई है। रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक रहेगी, जबकि आवेदन फॉर्म 2 फरवरी से 16 फरवरी 2026 के बीच सब्मिट करना होगा।
फॉर्म में सुधार की सुविधा 18 से 19 फरवरी 2026 के बीच उपलब्ध होगी। इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2026 है और पहली मेरिट लिस्ट 28 फरवरी 2026 को जारी की जा सकती है।
आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, जिसमें मैथ्स और अंग्रेजी शामिल हों। इसके अलावा जिस सर्किल के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है और साइकिल चलाना भी आना चाहिए।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी गई है — अनुसूचित जाति (SC) को 5 साल और ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी।
वेतनमान और चयन प्रक्रिया
पद के अनुसार वेतनमान अलग-अलग है। बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 29,380 रुपये और एबीपीएम/डाक सेवक के लिए 10,000 रुपये से 24,470 रुपये है। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को डिविजनल हेड के पास जाकर दस्तावेज़ सत्यापन कराना होगा।
