SBI PO 2022 : ग्रेजुएट्स के पास बैंक में अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर, नजदीक आ चुकी है आवेदन की अंतिम तिथि
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के पदों पर निकली भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 12 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये पीओ के कुल 1600 पदों को भरा जाना है।


विस्तार
देश के सबसे बड़े और पुराने बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में इस वक्त प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए जल्द आवेदन कर देना चाहिए। दरअसल इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से ही शुरू है और यह 12 अक्तूबर को समाप्त हो जाएगी। SBI में पीओ के1600 रेगुलर पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन तीन चरण की परीक्षाओं के बाद किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस भर्ती में चयनित होने के लिए सबसे पहले प्रीलिमिनरी परीक्षा, फिर मेंस और आखिरी चरण में ग्रुप एक्सरसाइज तथा इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा। अभ्यर्थी SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं और वहीं से इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। वहीं अगर आप भी इस भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो बचे हुए समय में इसकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किए गए खास SBI PO Batch 2022 - Join Now की सहायता ले सकते हैं और इसकी कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं।
इस भर्ती में सफल होने के बाद साइन करना होगा 2 लाख का बांड :
स्टेट बैंक में निकली पीओ की इस भर्ती में चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को दो लाख रुपये का एक बांड भी साइन करना होगा। दरअसल आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को जॉइनिंग के समय इस बांड पर साइन करने होंगे। इस बांड के नियमों के मुताबिक अभ्यर्थी जॉइनिंग की तारीख से लेकर कम से कम तीन साल तक बैंक में नौकरी करेंगे और इससे पहले वो नौकरी नहीं छोड़ सकते। ये भी देखें- एसबीआई प्रैक्टिस ई-बुक
कब होगा प्रीलिम्स :
SBI पीओ की इस भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों का चयन कई चरणों की परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। साथ ही अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में कुल रिक्तियों की संख्या के 10 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जा सकता है और उन्हें मेंस के लिए बुलाया जा सकता है। इस हिसाब से देखा जाए तो प्रीलिमिनरी परीक्षा में तकरीबन 16 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित करके इन्हें मेंस के लिए बुलाया जा सकता है।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय SBI क्लर्क, SBI पीओ, SSC CGL, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की सफलता ऐप के जरिए तुरंत इनकोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।