सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   SSC GD Constable PET and PST Result Declared, 1,26,736 Candidates Qualified

SSC GD Constable: एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी और पीएसटी का रिजल्ट घोषित; परीक्षा में 1,26,736 अभ्यर्थी हुए सफल

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 14 Oct 2025 09:34 AM IST
विज्ञापन
सार

SSC GD Constable PET-PST: एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम घोषित हो चुके हैं। परीक्षा में कुल 1,13,311 पुरुष और 13,073 महिला उम्मीदवारों ने पीईटी और पीएसटी चरण सफलतापूर्वक पास किया है। हालांकि कुछ परिणाम अस्थायी रूप से रोके गए हैं। पूरी खबर नीचे पढ़ें।

SSC GD Constable PET and  PST Result Declared, 1,26,736 Candidates Qualified
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

SSC GD Constable: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 1,26,736 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं और अब वे अगले चरण, यानी विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) और दस्तावेज सत्यापन (DV), के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

इतने आवेदन हुए प्राप्त

आयोग की कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 3,94,121 आवेदन प्राप्त हुए। 20 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित परीक्षा में 2,59,359 अभ्यर्थी शामिल हुए। इन परीक्षार्थियों में से 1,26,736 अभ्यर्थी सफल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन


हालांकि, शैक्षणिक और मेडिकल डॉक्यूमेंटेशन की जांच के बाद कुल 95,264 उम्मीदवार चिकित्सकीय परीक्षा के लिए योग्य पाए गए हैं। आयोग की सूचना के अनुसार, 45 आवेदनों को फिलहाल अस्थायी रूप से अस्वीकार कर दिया गया है, जिनमें से 31 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास रहे हैं। आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें परीक्षा में शामिल किया जाएगा।

मध्य क्षेत्र के बारे में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यहां 18,876 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें 1,613 महिलाएं शामिल हैं।

एनसीबी अखिल भारतीय रिक्तियों के लिए कट-ऑफ

वर्ग कुल अंक  भाग-ए के अंक भाग-बी के अंक
अनुसूचित जनजाति 139.71934 35.50 31.00
ईएसएम 105.59356 33.25 17.50
अन्य पिछड़ा वर्ग 147.60977 35.50 19.75
यूआर 148.33631 37.75 33.25

एसएसएफ अखिल भारतीय रिक्तियों के लिए कट-ऑफ

वर्ग कुल अंक भाग-ए के अंक भाग-बी के अंक
ईडब्ल्यूएस 144.69906 40.00 24.50
अनुसूचित जाति 138.82272 40.00 19.75
अनुसूचित जनजाति 137.23612 35.50 24.50
ईएसएम 103.09718 31.50 16.25
अन्य पिछड़ा वर्ग 145.99092 37.75 28.75
यूआर 147.47214 40.00 22.00

 

कैसे देखें परिणाम?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक SSC वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अब पर "Results" टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, "SSC GD Constable Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पीडीएफ फाइल में अपने रोल नंबर की खोज करें।
  • यदि आपका रोल नंबर सूचीबद्ध है, तो आप DME/DV के लिए योग्य हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed