सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   SSC Stenographer Skill Test 2025 Dates Announced, Exams in January

SSC Stenographer 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर कौशल परीक्षा के लिए तिथियां घोषित, जनवरी में होंगे एग्जाम

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 30 Dec 2025 08:35 AM IST
विज्ञापन
सार

SSC Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर कौशल परीक्षा के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। परीक्षाएं जनवरी में आयोजित होंगे। पूरा कार्यक्रम नीचे देख सकते हैं।

SSC Stenographer Skill Test 2025 Dates Announced, Exams in January
SSC - फोटो : https://ssc.gov.in/
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

SSC: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2025 के अंतर्गत होने वाली कौशल परीक्षा (Skill Test) की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, योग्य उम्मीदवार 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली एसएससी स्टेनोग्राफर कौशल परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Trending Videos

31,080 उम्मीदवार कौशल परीक्षा के लिए चयनित

एसएससी स्टेनोग्राफर 2025 के ग्रेड ‘C’ और ग्रेड ‘D’ पदों के लिए कुल 31,080 उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से 8,624 उम्मीदवार ग्रेड ‘C’ पद के लिए अस्थायी रूप से योग्य घोषित किए गए हैं, जबकि 22,456 उम्मीदवार ग्रेड ‘D’ पद के लिए चयनित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि एसएससी स्टेनोग्राफर 2025 की लिखित परीक्षा का परिणाम 28 नवंबर को घोषित किया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कुल 1590 पदों पर होगी भर्ती

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा कुल 1,590 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इनमें से 230 पद ग्रुप ‘C’ के लिए जबकि 1,360 पद ग्रुप ‘D’ के लिए निर्धारित किए गए हैं। 

 

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 6, 7, 8 और 11 अगस्त को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसके बाद अंतिम चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
 

क्या रहेगा कौशल परीक्षा का पैटर्न?

एसएससी स्टेनोग्राफर 2025 के तहत आयोजित की जाने वाली कौशल परीक्षा का उपयोग केवल पात्रता (Qualifying Nature) के आकलन के लिए किया जाएगा। यह परीक्षा मेरिट निर्धारण में शामिल नहीं होगी। आयोग द्वारा ग्रेड ‘C’ और ग्रेड ‘D’ के लिए अलग-अलग मानदंड तय किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

 

कौशल परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अंग्रेजी या हिंदी में श्रुतलेख दिया जाएगा। ग्रेड ‘C’ पदों के लिए उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रति मिनट की गति से तथा ग्रेड ‘D’ पदों के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट का डिक्टेशन लिखना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed