सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   UIDAI invites applications for Section Officer post on deputation, salary up to Rs 1.51 lakh

UIDAI Section Officer: यूआईडीएआई में सेक्शन ऑफिसर की भर्ती, 1.60 लाख तक सैलरी; जानें पात्रता मानदंड

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 30 Dec 2025 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार

UIDAI Section Officer Recruitment 2025: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने सेक्शन ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद बेंगलुरु स्थित टेक्नोलॉजी सेंटर में डेप्युटेशन आधार पर भरे जाएंगे। चयनित होने पर 1.51 लाख तक सैलरी मिलेगी।
 

UIDAI invites applications for Section Officer post on deputation, salary up to Rs 1.51 lakh
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UIDAI Section Officer Vacancy 2025: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने योग्य सरकारी अधिकारियों से सेक्शन ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह पद UIDAI टेक्नोलॉजी सेंटर, बेंगलुरु में डेप्युटेशन (प्रतिनियुक्ति) आधार पर भरा जाएगा। इस पद पर चयनित अधिकारी आधार संख्या जारी करने से जुड़ी नीति, प्रक्रिया और सिस्टम के विकास, साथ ही ऑथेंटिकेशन से संबंधित कार्यों में भूमिका निभाएंगे।

Trending Videos

UIDAI Section Officer Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन

इस पद के लिए निम्न अधिकारी आवेदन कर सकते हैं:

केंद्र सरकार के वे अधिकारी जो अपने मूल कैडर/विभाग में समान (Analogous) पद पर नियमित रूप से कार्यरत हों या वे अधिकारी जिनके पास पे मैट्रिक्स लेवल-7 (₹44,900 – ₹1,42,400) में 3 वर्ष का नियमित अनुभव, पे मैट्रिक्स लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400) में 5 वर्ष का नियमित अनुभव हो।

इसके अलावा, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) या स्वायत्त संगठनों में समान ग्रेड के नियमित पद पर कार्यरत और आवश्यक अनुभव रखने वाले अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वांछनीय योग्यता (Desirable Qualification)
निम्न क्षेत्रों में कार्य का अनुभव रखने वाले अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी:
 

  • प्रशासन
  • कानूनी कार्य
  • स्थापना (Establishment)
  • मानव संसाधन (HR)
  • वित्त/लेखा/बजट
  • सतर्कता (Vigilance)
  • खरीद (Procurement)
  • योजना और नीति निर्माण
  • परियोजना क्रियान्वयन और निगरानी
  • ई-गवर्नेंस


इसके अलावा, कंप्यूटराइज्ड ऑफिस वातावरण में काम करने का बुनियादी ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में बढ़त मिल सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

UIDAI Section Officer Salary: वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत पे मैट्रिक्स लेवल-8 में वेतन मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन समय पर भेजें, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जो उम्मीदवार पात्र हैं, उन्हें पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा:

Director (HR)
Unique Identification Authority of India (UIDAI)
Aadhaar Complex, NTI Layout, Tata Nagar
Kodigehalli, Technology Centre
Bengaluru - 560092


आधिकारिक नोटिस देखें...
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed