UP Lekhpal Recruitment 2021: राजस्व लेखपाल भर्ती के इंतजार में बैठे अभ्यर्थी इस तरह के प्रश्नों की करें पक्की तैयारी,पिछली भर्ती में पूछे जा चुके हैं ये सवाल
उत्तर प्रदेश में जल्द ही राजस्व लेखपाल की हजारों भर्तियां आयोजित की जानी है। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की शुरुआत कर देनी चाहिए। जल्द ही आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर सकता है।

विस्तार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2021 में पहली बार लागू की गई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की प्रक्रिया पूरी करा ली है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के सभी सेटों की आन्सर-की जारी कर दी गई है। ऐसे में यदि कोई अभ्यर्थी इस आन्सर-की में दिए गए उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो उन्हें 7 सितंबर तक अपना चैलेंज दर्ज कराने का मौका भी दिया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि अब जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन जल्द ही राजस्व लेखपाल भर्ती के जरिए 7,882 पदों में भर्ती कराए जाने की तैयारी में है। इसके लिए केवल पीईटी के रिजल्ट जारी किए जाने का इंतजार बना हुआ है। इसके अलावा अगर आप SSC, बैंक या एयरफोर्स समेत किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप सफलता के FREE लेखपाल ग्रामीण विकास ई बुक- Download Now की मदद ले सकते हैं।

नई नियमावली के बाद इस भर्ती में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा जो पात्रता परीक्षा में सफल होंगे। ऐसे में पीईटी परिणाम घोषित किए जाने के कुछ ही समय बाद राजस्व लेखपाल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरु की जा सकती है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम राजस्व लेखपाल भर्ती में पूछे जा चुके कुछ महत्वपूर्ण सवालों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।