{"_id":"686d1a9720399f002e0af27b","slug":"mp-news-congress-s-justice-satyagraha-in-ashoknagar-congress-leaders-got-arrested-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह, साहब सिंह ने संघ को लेकर दिया विवादित बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह, साहब सिंह ने संघ को लेकर दिया विवादित बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अशोकनगर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 08 Jul 2025 06:48 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जीतू पटवारी और अन्य नेताओं के काफिले को कई जगह रोका। सत्याग्रह के अंत में मंच से पटवारी समेत सभी को गिरफ्तार करने की घोषणा की गई, लेकिन तत्काल रिहा भी कर दिया गया। यह विरोध अशोकनगर निवासी गजराज लोधी प्रकरण को लेकर हो रहा है, जिसमें जीतू पटवारी पर बहकाने का आरोप लगाकर FIR दर्ज की गई थी।

न्याय सत्याग्रह।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को अशोकनगर में न्याय सत्याग्रह किया। प्रदेशभर से नेता और कार्यकर्ता यहां पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज FIR के विरोध में गिरफ्तारी देने पहुंचे। इसी बीच ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने मंच से विवादास्पद बयान दे दिया। कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि जो मर्द थे वे जंग में आए, जो हिजड़े थे, वे संघ में गए। समझ गए न, इशारा ही काफी है।

Trending Videos
बता दें कार्यक्रम में आ रहे विधायकों और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के काफिले को पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग के लिए रोका। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें रोकने के लिए 8 जिलों की पुलिस बुलाई गई। PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कार्यकर्ता का जहां पसीना गिरेगा, वहां मेरा, कांग्रेस के नेताओं के खून की अंतिम बूंद गिरेगी। कार्यक्रम के अंत में एसडीओपी विवेक शर्मा ने अशोक नगर में मंच से जीतू पटवारी सहित न्याय सत्याग्रह में उपस्थित सभी लोगों को गिरफ्तार करने की घोषणा की। तत्काल ही अशोकनगर एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने सभी को रिहा करने की घोषणा कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और आरएसएस पर विवादित कार्टून बना मुसीबत, कोर्ट ने ठुकराई अग्रिम जमानत
इससे पहले पटवारी ट्रैक्टर से पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित सभास्थल तक पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 100 गाड़ियों के काफिले के साथ आए। तराना विधायक महेश परमार की गाड़ी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा विधायकों की गाड़ी की भी चेकिंग कर रहे हो। मुझे गोली मार दो और बीजेपी का बिल्ला लगा लो। जौरा विधायक पंकज उपाध्याय और पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह को भी पुलिस ने रोक लिया। इस पर कुशवाह एसआई से बोले मैडम हमारी भी सरकार बनेगी।
दरअसल अशोकनगर निवासी गजराज लोधी ने बीजेपी कार्यकर्ता पर मारपीट करने और मैला खिलाने का आरोप लगाया था। 25 जून को जीतू पटवारी ओरछा दौरे पर थे, तब युवक ने उनसे मिलकर इस मामले की शिकायत की थी। बाद में गजराज ने पटवारी पर बहकाकर बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद मुंगावली पुलिस ने पीसीसी चीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसका विरोध करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा था कि सात जुलाई तक एफआईआर वापस नहीं ली जाती है तो 8 जुलाई को कांग्रेस मुंगावली थाने जाकर गिरफ्तारी देगी।