UP Police SI: दारोगा भर्ती पर बड़ा अपडेट! फीस जमा करने का आखिरी मौका, मिला 15 सितंबर तक का समय
UPPRPB SI Fee Payment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एसआई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने का एक और अवसर प्रदान किया है। जो उम्मीदवार किसी भी कारण से फीस का भुगतान नहीं कर पाए थे, वे तुरंत जाकर जमा कर दें।

विस्तार
UP Police SI Application Fee: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दारोगा भर्ती से जुड़ा एक अहम नोटिस जारी किया है। आयोग ने शुल्क भुगतान से चूके अभ्यर्थियों को एक और अवसर देने का निर्णय लिया है। जो भी अभ्यर्थी पिछली समयसीमा के दौरान शुल्क का भुगतान नहीं कर पाए थे, वे अब 15 सितंबर शाम 6 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

नोटिस में लिखा है, "विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त हो रहे, उन आवेदकों के आग्रहों के दृष्टिगत ,जिनके द्वारा शुल्क भुगतान के प्रयास किए गए हैं किंतु शुल्क भुगतान तकनीकी कारणों से नहीं हो सका है उन अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु शुल्क भुगतान किये जाने हेतु मात्र एक अवसर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।"
15 सितंबर तक का मिला समय
आयोग ने शुल्क भुगतान के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 15 सितंबर शाम 6 बजे का समय दिया है। नोटिस में लिखा है, "अभ्यर्थियों के लिए शुल्क भुगतान का यह विकल्प आज दिनांक 13.09.25 सायं 06 बजे से 15.09.25 के प्रातः 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।"
उप निरीक्षक ना०पु० एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों से विज्ञप्ति/सूचना संख्याः पीआरपीबी-बी (उप निरीक्षक संवर्ग) 03/2025 दिनांक 12.08.2025 द्वारा दिनांक 12.08.2025 से 11.09.2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त हो रहे, उन…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) September 13, 2025
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एसआई भर्ती की अधिसूचना 12 अगस्त को जारी की थी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। आवेदन करने के लिए 11 सितंबर को समय दिया गया था। अब आवेदन शुल्क भुगतान के लिए 15 सितंबर का समय है।