सब्सक्राइब करें

Govt Jobs 2025: इस सप्ताह छह नई भर्तियां, विभिन्न विभागों में 11000+ नौकरियां; 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 14 Sep 2025 03:55 PM IST
सार

Govt Job Notification 2025: इस सप्ताह कई विभागों और बैंकों ने नई भर्तियों का एलान किया है। डीएसएसएसबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईओबी और डीडीए सहित विभिन्न संस्थानों में ढेरों नौकरियां निकलीं है। अगर आप इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, तो विस्तार से नीचे पढ़ सकते हैं।

विज्ञापन
Multiple Recruitment Notifications Released This Week: Thousands of Vacancies in DSSSB, DDA and MP Police
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik

Sarkari Naukri 2025: इस सप्ताह विभिन्न विभागों और बैंकों ने बड़ी संख्या में भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 1180 पदों, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 350 पदों, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 127 पदों, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 1732 पदों, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 122 पदों और मध्य प्रदेश पुलिस (ESB) ने कांस्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती निकाली है। इन सभी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया तय तारीखों पर चल रही है और उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

loader
Trending Videos
Multiple Recruitment Notifications Released This Week: Thousands of Vacancies in DSSSB, DDA and MP Police
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik

DSSSB Recruitment 2025: डीएसएसएसबी 1180 पदों पर भर्ती

डीएसएसएसबी ने 1180 पदों के लिए नई भर्ती जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना है, जिसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए। साथ ही, DEIEd या CTET का वैध प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। आवेदकों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जा सकते हैं। विस्तार से यहां पढ़ें...

विज्ञापन
विज्ञापन
Multiple Recruitment Notifications Released This Week: Thousands of Vacancies in DSSSB, DDA and MP Police
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik

Bank of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 350 पदों पर भर्ती

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 350 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित है, जिसमें ग्रेजुएशन, BE, B.Tech, M.Sc या MCA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे। चयनित उम्मीदवारों को रुपये 64,820 से 1,56,500 रुपये तक का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लें। विस्तार से यहां पढ़ें...

Multiple Recruitment Notifications Released This Week: Thousands of Vacancies in DSSSB, DDA and MP Police
सांकेतिक तस्वीर (Bank Jobs) - फोटो : freepik

Indian Overseas Bank Job: ओवरसीज बैंक 127 रिक्तियां

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 रिक्त पदों के लिए भर्ती आवेदव प्रक्रिया चालू है। इच्छुक उम्मीदवार 3 अक्तूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा, जो एक लाख रुपये से अधिक प्रतिमाह तक होगा।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें, जिससे सभी आवश्यक शर्तों, पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी मिल सके। विस्तार से यहां पढ़ें...

विज्ञापन
Multiple Recruitment Notifications Released This Week: Thousands of Vacancies in DSSSB, DDA and MP Police
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik

DDA Job 2025: ग्रुप ए, बी और सी 1732 नौकरियां

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभिन्न ग्रुप A, B और C पदों पर बड़ी भर्ती का एलान किया है। इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहित कुल 1732 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए डीडीए ने संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

आधिकारिक नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और पदवार रिक्तियों की पूरी जानकारी दी जाएगी। विस्तार से यहां पढ़ें...

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed