सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   UP 137 CETF Battalion Hiring: Ex-Servicemen and Women Employees Can Apply, No Written Test Required

137 CETF Battalion: यूपी में भूतपूर्व सैनिक-महिला कर्मचारियों की ढेरों वैकेंसी; बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 14 Sep 2025 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार

137 CETF Battalion Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में 137 सीईटीएफ बटालियन में भूतपूर्व सैनिक और महिला कर्मचारियों के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी और चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

UP 137 CETF Battalion Hiring: Ex-Servicemen and Women Employees Can Apply, No Written Test Required
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

137 CETF Battalion Vacancy: भूतपूर्व सैनिक और महिला कर्मचारियों के लिए 137 सीईटीएफ बटालियन में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया 23 सितम्बर 2025 से 27 सितम्बर 2025 तक मेजर ध्यान चंद स्टेडियम, न्यू कैंट, प्रयागराज (UP) में आयोजित की जाएगी।

loader
Trending Videos


योग्य उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर 23 सितम्बर 2025 को सुबह 07:00 बजे निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों का शारीरिक क्षमता परीक्षण और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

कितनी होनी चाहिए आयु? 

भर्ती में हिस्सा लेने के लिए कनिष्ठ अधिकारी (JCDs) की अधिकतम आयु 55 वर्ष और अन्य पदों (OR) की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सेवा में न्यूनतम अवधि पूरी करनी अनिवार्य है।

आवेदन के लिए जरूरी पात्रता 

उम्मीदवारों को SHAPE-1 की चिकित्सा श्रेणी होनी चाहिए और उनका चरित्र EXEMPLARY/VERY GOOD होना चाहिए। पात्रता में भारतीय नागरिक भूतपूर्व सैनिक (जिन्हें भारतीय सेना से पेंशन मिल रही हो) और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और राज्य वन विभाग की भूतपूर्व महिला कर्मचारी शामिल हैं। महिला उम्मीदवारों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति सहित कम से कम 20 साल का अनुभव होना चाहिए।

शारीरिक मापदंड

  • लम्बाई: पुरुष 160 सेमी (गोरखा/गढ़वाली के लिए 152 सेमी), महिला कर्मचारियों के लिए 150 सेमी। उत्तर-पूर्व भारत और पहाड़ी क्षेत्र की गोरखा, असमी और गढ़वाली महिलाओं को 5 सेमी छूट।
  • वजन: पुरुष 50 किलो, महिलाएं 42 किलो।
  • सीना: पुरुष 82 सेमी (फुलाव कम से कम 5 सेमी), महिलाएं भी फुलाव कम से कम 5 सेमी।





 

शारीरिक परीक्षण और प्रवीणता की होगी जांच 

भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक परीक्षण अनिवार्य है, जिसमें शामिल हैं: 1 मील दौड़, पुल अप्स, 8/9 फीट खाई और जिगजैग बैलेंस। इसके अलावा, प्रवीणता जांच ट्रेड्समैन उम्मीदवारों के लिए ट्रेड परीक्षा के रूप में और पूर्व महिला उम्मीदवारों के लिए वनरोपण एवं नर्सरी प्रबंधन में की जाएगी। 

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण और प्रवीणता जांच के लिए निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे: मुक्ति पुस्तक (Discharge Book), पेंशन भुगतान आदेश (PPO), आठ पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो, पुलिस/ग्राम प्रधान का चरित्र प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र और राज्य अधिवास प्रमाण पत्र। शारीरिक परीक्षण पास करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, उसके बाद सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed