UPPSC RO-ARO Mains Exam: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ मेंस के लिए प्रवेश पत्र जारी, फरवरी में होंगे एग्जाम; देखें तारीख
UPPSC RO, ARO Mains Admit Card: यूपीपीएससी ने आरओ और एआरओ मेन्स एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
UPPSC RO, ARO Mains Exam: यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने एडमिट कार्ड और जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें।
क्या है परीक्षा शेड्यूल?
यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी आदि की मुख्य परीक्षा लखनऊ जनपद में आयोजित होगी। परीक्षा 02 फरवरी 2026 को दो सत्रों में होगी। पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक। इसके बाद 3 फरवरी 2026 को एक सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।
जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है, उन्हें आईडी प्रूफ की असली और कॉपी तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र पर आना अनिवार्य है। बिना इन दस्तावेजों के उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
UPPSC RO/ARO Mains Admit Card: कैसे डाउनलोड प्रवेश पत्र
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर "UPPSC RO ARO Mains Admit Card 2026" लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन फील्ड में OTR नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
- अब इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
- अंत में एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट जरूर ले लें।
UPPSC RO/ARO Mains Exam 2026: इन गाइडलाइन का जरूर करें पालन
- परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- यदि आपके एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं है, तो ओरिजिनल और कॉपी आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट) और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं।
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें ताकि किसी भी तरह की जल्दबाजी या दिक्कत से बचा जा सके।
- लेट आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, किताबें या किसी प्रकार का नोट साथ ले जाना सख्त मना है।
- परीक्षा के दौरान शोर, विवाद या अनुशासनहीनता बिल्कुल न करें और अपने साथ लाए गए सामान की पूरी जिम्मेदारी खुद लें।