IOCL Pipelines Apprentice: इंडियन ऑयल में 394 पदों पर भर्ती; 12वीं पास, डिग्री-डिप्लोमा वालों के लिए मौका
IOCL Apprentice Recruitment 2026: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पाइपलाइंस डिवीजन में अप्रेंटिस के 394 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती में 12वीं पास से लेकर संबंधित विषय या ट्रेड में आईटीआई, डिग्री और डिप्लोमा वाले भाग ले सकते हैं। चयन बिना परीक्षा के मेरिट आधारित होगा।
विस्तार
IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2026: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने पाइपलाइंस डिवीजन में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना [विज्ञापन संख्या: PL/HR/ESTB/APPR (2025)-2 (Supp.)] जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में कुल 394 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 12 माह की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है।
इंडियन ऑयल अप्रेंटिस भर्ती के लिए पंजीकरण कब शुरू होगा?
आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2026 से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 10 फरवरी 2026 रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी इसलिए इसे अच्छे से समझ लें। आवेदन करने का तरीका नीचे समझाया गया है।
IOCL Apprentice Vacancy 2026: भरे जाएंगे 394 पद
इस भर्ती के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में कुल 394 अप्रेंटिस पद भरे जाएं। इन पदों में टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन), ट्रेड अप्रेंटिस (असिस्टेंट-एचआर, अकाउंटेंट) के साथ-साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर और डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं। क्षेत्रवार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:
- वेस्टर्न रीजन पाइपलाइंस - 136 पद
- ईस्टर्न रीजन पाइपलाइंस - 101 पद
- नॉर्दर्न रीजन पाइपलाइंस - 63 पद
- सदर्न रीजन पाइपलाइंस - 40 पद
- कुल पद - 394
भर्ती पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रीय पाइपलाइंस में की जाएगी। क्षेत्रवार रिक्तियों की बात करें तो वेस्टर्न रीजन पाइपलाइंस में सबसे अधिक 136 पद, इसके बाद ईस्टर्न रीजन में 101 पद, साउथ ईस्टर्न रीजन में 63 पद, नॉर्दर्न रीजन में 54 पद और सदर्न रीजन में 40 पद निर्धारित किए गए हैं।
इंडियन ऑयल अप्रेंटिस का फॉर्म कौन भर सकता है?
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्लोमा/आईटीआई, असिस्टेंट-एचआर के लिए ग्रेजुएशन, अकाउंटेंट पद के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएशन, जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थियों के पास निर्धारित योग्यता 31 जनवरी 2026 तक होनी चाहिए।
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस - संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा/आईटीआई
- असिस्टेंट-एचआर - ग्रेजुएशन
- अकाउंटेंट - कॉमर्स में ग्रेजुएशन
- डाटा एंट्री ऑपरेटर - 12वीं पास
आयु सीमा और स्टाइपेंड क्या है?
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अप्रेंटिस को मिलने वाला स्टाइपेंड अप्रेंटिस एक्ट और संबंधित नियमों के अनुसार देय होगा।
इंडियन ऑयल अप्रेंटिस में सिलेक्शन कैसे होता है?
चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी। किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार आयोजित नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची से किया जाएगा। टाई की स्थिति में अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
आधिकारिक नोटिस पीडीएफ देखें...
क्या एक आईओसीएल अपरेंटिस स्थायी नौकरी है?
नहीं, यह स्थाई नौकरी नहीं है। चयनित अभ्यर्थियों को 12 माह की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि अप्रेंटिसशिप पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियमित नौकरी देने की कोई बाध्यता नहीं होगी।
इंडियन ऑयल अप्रेंटिस भर्ती का फॉर्म कैसे भरें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले NATS या NAPS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उन्हें आईओसीएल पाइपलाइंस पोर्टल पर जाकर अंतिम आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन से संबंधित सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट plapps.indianoilpipelines.in पर उपलब्ध हैं।