UPSC ESE 2023: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्दी करें
UPSC ESE 2023: इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2023 के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकशन के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से कुल 327 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

विस्तार
UPSC ESE 2023: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बड़े लेवल की सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग/UPSC की ओर से यूपीएससी इंजीनियंरिंग सेवा परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योग्य उम्मीदवार इस बात का खास ख्याल रखें कि इंजीनियंरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 04 अक्तूबर, 2022 को है। आवेदन शाम 06 बजे तक होंगे। जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया...

UPSC ESE 2023 कब होगी परीक्षा?
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियरिंग सेवा, 2023 के तहत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी, 2023 को निर्धारित किया गया है। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र आदि के बारे में जानकारी सहीं समय पर वेबसाइट पर दे दी जाएगी।
UPSC ESE 2023 में इतने पदों पर होगी भर्ती
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2023 के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकशन के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से कुल 327 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा UPSC इजीनिरिंग सेवा परीक्षा 2023 तहत चयनित उम्मीदवारों की भर्ती सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूस्राबार इंजीनियरिंग के पदों पर की जाएगी।
UPSC ESE 2023 में कौन ले सकते हैं भाग?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2023 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। हालांकि, एससी, एसटी दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
- अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।