UPSC NDA 2023 : सेना में अधिकारी बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू,जानें क्या रहेगी पूरी प्रक्रिया
NDA/NA I 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाली है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।
विस्तार
अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होकर अफसर बनने का सपना देखते हैं तो आपको इसके लिए जल्द ही सुनहरा मौका मिलने वाला है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है। गौरतलब है कि UPSC द्वारा इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। वहीं UPSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक NDA/NA 2023 लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाली है और अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेने के लिए 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। NDA/NA 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। अगर आप भी NDA/NA परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के NDA Target Course 2023 : Join Now की मदद से घर पर रहकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
एनडीए सिलेबस
एनडीए सैलरी
एनडीए पिछले प्रश्न पत्र
एनडीए मॉक टेस्ट
कौन ले सकते हैं हिस्सा
अभी तक आयोजित हुई NDA/NA की प्रवेश परीक्षा में 12वीं पास या अपीयरिंग अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया जाता है। वहीं उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 16 साल और अधिकतम आयु 19 साल होनी चाहिए। यह उम्मीद जताई जा रही है कि UPSC इस साल भी इन्हीं योग्यताओं पर खरा उतरने वाले अभ्यर्थियों को NDA/NA 2023 के लिए आवेदन करने का मौका दे सकती है।
पिछले कुछ सालों में क्या रही है पदों की संख्या
UPSC इस परीक्षा का आयोजन साल में 2 बार करती है। 2022 में आयोजित की गई NDA/NA 2022 के जरिए 400 अभ्यर्थियों का तथा NDA/NA 2022 के जरिए भी 400 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। वहीं, NDA/NA 2021 के जरिये 400, NDA/NA 2 2021 के जरिये 400, NDA/NA 1 2020 के जरिए 418 तथा NDA/NA 2 2020 के जरिए 413 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 2019 में आयोजित की गई NDA/NA 1 2019 के जरिए 392 तथा NDA/NA 2 2019 के जरिए कुल 415 अभ्यर्थियों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी के लिए किया गया था।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त CTET और NDA जैसी परीक्षाओं के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सेस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट करके या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।