SSC JHT Paper-II: एसएससी जेएचटी पेपर-II की सिटी स्लिप जारी, स्क्राइब के लिए करना होगा दोबारा रजिस्ट्रेशन
SSC JHT Paper II City Slip: एसएससी ने जेएचटी पेपर-II के लिए परीक्षा शहर की जानकारी जारी कर दी है। 14 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
SSC JHT Paper II City Intimation Slip 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए परीक्षा शहर की जानकारी जारी कर दी है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा उन अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पेपर-I सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है और अब वर्णनात्मक पेपर-II में शामिल होने वाले हैं।
स्क्राइब के लिए तुरंत करें आवेदन, पिछले आवेदन निरस्त
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों को स्क्राइब की आवश्यकता है, उन्हें तुरंत नया रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 5 नवंबर 2025 से पहले किए गए सभी पुराने रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए गए हैं। एसएससी के अनुसार, अब स्क्राइब रजिस्ट्रेशन आधार ऑथेंटिकेशन प्रणाली के साथ एकीकृत कर दिया गया है, इसलिए हर इच्छुक स्क्राइब को नया नामांकन कराना अनिवार्य है।
14 दिसंबर को होगी परीक्षा
पेपर-II की परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड और स्क्राइब एंट्री पास परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले जारी किए जाने की उम्मीद है। इस चरण में कुल 552 रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है, जिसमें केवल पेपर-I में सफल उम्मीदवार ही शामिल हो सकेंगे।
जेएचटी पेपर-II में उम्मीदवारों की अनुवाद क्षमता और निबंध लेखन कौशल की जांच की जाएगी। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी और अवधि दो घंटे रहेगी। अभ्यर्थियों की भाषा दक्षता और विषय-ज्ञान का मूल्यांकन वर्णनात्मक रूप में किया जाएगा।
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे समय रहते अपना स्क्राइब रजिस्ट्रेशन (यदि लागू हो) पूरा करें, परीक्षा शहर की स्लिप डाउनलोड रखें और एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
SSC JHT City Slip Download: ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटीमेशन स्लिप
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर प्रदर्शित सिटी इंटिमेशन स्लिप देखें।
- इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।