BPSC AEDO 2025: जनवरी में तीन चरणों में होगी सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा, आवेदन विंडो फिर से खोली गई
BPSC AEDO Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 87/2025 के तहत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी भर्ती हेतु उन अभ्यर्थियों को फिर से मौका दिया है जो पहले आवेदन नहीं कर पाए थे। इसके साथ ही आयोग ने इस भर्ती की संभावित परीक्षा तिथियों का भी एलान कर दिया है।
विस्तार
BPSC Assistant Education Officer Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEVO) भर्ती के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। 22 अगस्त 2025 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या 87/2025 के तहत आवेदन प्राप्त होने की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा अब तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।
आयोग ने बताया कि विभिन्न चरणों में आयोजित उत्तर-पत्रों का मूल्यांकन Equipercentile Equating तकनीक के आधार पर किया जाएगा ताकि सभी उम्मीदवारों के अंकों का निष्पक्ष Equalisation of Scores सुनिश्चित हो सके।
ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू
ऐसे उम्मीदवार जो अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए, उनके लिए आयोग ने पुनः आवेदन की सुविधा प्रदान की है। वे 5 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र पहले से जारी विज्ञापन के अनुसार 26 सितंबर 2025 तक प्राप्त मान्य होंगे। विज्ञापन में उल्लिखित अन्य सभी शर्तें यथावत रहेंगी।
परीक्षा की संभावित तिथियां
यह प्रतियोगी परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। संभावित तिथियां निम्न हैं-
- 10 एवं 11 जनवरी 2026
- 12 एवं 13 जनवरी 2026
- 15 एवं 16 जनवरी 2026
यह सूचना बिहार लोक सेवा आयोग, पटना ने जारी की है और अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल आधिकारिक नोटिस व वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा करें।