{"_id":"6885ff2f8851f11a600ea9c4","slug":"upsc-recruitment-2025-45-vacancies-including-assistant-director-announced-check-eligibility-salary-details-2025-07-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली असिस्टेंट डायरेक्टर के कई पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और वेतनमान","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली असिस्टेंट डायरेक्टर के कई पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और वेतनमान
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sun, 27 Jul 2025 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार
UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने वित्त मंत्रालय के तहत आयकर निदेशालय (प्रणाली) में असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम्स) के कुल 45 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

UPSC
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयकर निदेशालय (प्रणाली), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में कुल 45 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos
रिक्तियों का विवरण
- अनारक्षित (UR): 20 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 04 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 12 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 06 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 03 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, एम.टेक., बी.ई./बी.टेक. या समकक्ष डिग्री होनी आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयु सीमा
यूपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती 2025 के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। ओबीसी वर्ग को इसमें 3 वर्ष की छूट दी गई है, यानी उनके लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित है। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। PwBD (दिव्यांग) वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है।वेतनमान
इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-10 पे मैट्रिक्स के तहत आकर्षक वेतन प्रदान किया जाएगा।आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि महिला, एससी, एसटी, और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के जरिए किया जा सकता है।आवेदन करने की तरीका
- पहले आप आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां खुद को रजिस्टर करें या लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और जांचें।
- दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।