{"_id":"68c782b075d1ef815d041922","slug":"rajasthan-constable-exam-2025-over-3-76-lakh-candidates-appeared-for-police-constable-recruitment-test-2025-09-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न; 3.76 लाख+ उम्मीदवारों ने दिया एग्जाम","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Rajasthan Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न; 3.76 लाख+ उम्मीदवारों ने दिया एग्जाम
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Mon, 15 Sep 2025 08:36 AM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कुल 5.24 लाख आवेदनों में से 3.76 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। दोनों दिन 72% उपस्थिति दर्ज की गई।

Exam
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10,000 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर को राज्यभर के विभिन्न जिलों में हुई। भर्ती बोर्ड के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3 लाख 76 हजार 902 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। दोनों दिनों की औसत उपस्थिति करीब 72 प्रतिशत रही।

Trending Videos
प्रदेशभर के 21 जिलों में हुई परीक्षा
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, बिपिन कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार, 14 सितंबर को जिला पुलिस कांस्टेबल, इंटेलिजेंस, आरएसी और एमबीसी के कांस्टेबल सामान्य एवं चालक पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा दो पारियों में हुई, पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक, 21 जिलों के 582 परीक्षा केंद्रों पर। दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक, 21 जिलों के 580 परीक्षा केंद्रों पर। इन दोनों पारियों में कुल मिलाकर तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतने पदों पर होगी भर्ती
भर्ती बोर्ड के मुताबिक, विज्ञापित 10,000 पदों में शामिल हैं-- कांस्टेबल सामान्य (नॉन-टीएसपी): 8,512 पद
- कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी): 867 पद
- कांस्टेबल चालक (नॉन-टीएसपी): 503 पद
- कांस्टेबल चालक (टीएसपी): 47 पद
- कांस्टेबल बैंड: 71 पद