सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Uttarakhand CHO Admit Card 2026 Released, Exam on February 1; Download Hall Ticket at hnbumu.ac.in

Uttarakhand CHO Admit Card: उत्तराखंड सीएचओ भर्ती का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड; एक फरवरी को परीक्षा

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 24 Jan 2026 07:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Uttarakhand CHO Admit Card 2026: उत्तराखंड सीएचओ भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। परीक्षा 1 फरवरी 2026 को ऑफलाइन मोड में होगी। उम्मीदवार नीचे बताए चरणों का पालन करके अपना प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं।
 

Uttarakhand CHO Admit Card 2026 Released, Exam on February 1; Download Hall Ticket at hnbumu.ac.in
Admit Card (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Uttarakhand CHO Admit Card 2026: उत्तराखंड कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन विवरण की मदद से लॉग इन करना होगा।

Trending Videos


परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, केंद्र का पता और उम्मीदवार से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई होती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को परीक्षा से पहले ध्यान से पढ़ लें।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह परीक्षा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तराखंड के तहत आयोजित की जा रही है। परीक्षा का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी (HNBUMU) द्वारा किया जा रहा है।

1 फरवरी को होगी परीक्षा

उत्तराखंड सीएचओ परीक्षा 2026 का आयोजन 1 फरवरी 2026 को किया जाएगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें ओएमआर शीट का उपयोग किया जाएगा। उम्मीदवारों को उत्तर सही तरीके से ओएमआर शीट पर भरने होंगे।

एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारियां

एडमिट कार्ड में निम्नलिखित विवरण शामिल होंगे:

 
  • उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
  • उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
  • परीक्षा की तारीख और समय
  • रिपोर्टिंग का समय
  • परीक्षा केंद्र का पूरा पता
  • परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें। अगर किसी भी प्रकार की गलती हो, तो तुरंत परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करें।

परीक्षा के दिन साथ ले जाने वाले दस्तावेज

एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना अनिवार्य है। मान्य पहचान पत्रों में शामिल हैं:

 
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस


इनमें से कोई भी दस्तावेज न होने पर उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है।

एडमिट कार्ड कहां और कैसे डाउनलोड करें

उत्तराखंड सीएचओ एडमिट कार्ड HNBUMU की आधिकारिक वेबसाइट hnbumu.ac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • HNBUMU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर 'Uttarakhand CHO Admit Card 2026' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
  • जानकारी भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंसर की, रिजल्ट और भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों से जुड़ी जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed