सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   HPSC Exam Calendar 2026 Released: January Notifications, 21 Recruitments and 260+ Vacancies Announced

HPSC Exam Calendar 2026: एचपीएससी ने जारी किया जनवरी की परीक्षाओं का शेड्यूल; जानें किन पदों पर आएगी भर्ती

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 01 Jan 2026 06:04 PM IST
विज्ञापन
सार

HPSC Exam Calendar 2026: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एचपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 जारी कर दिया है। इसमें जनवरी 2026 में निकलने वाली 21 भर्तियों, पदों की संख्या और आवेदन की तारीखें शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 तक चलेगी।
 

HPSC Exam Calendar 2026 Released: January Notifications, 21 Recruitments and 260+ Vacancies Announced
हरियाणा लोक सेवा आयोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

HPSC Exam Calendar 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए साल की शुरुआत राहत भरी खबर लेकर आई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एचपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 जारी कर दिया है, जिसमें जनवरी 2026 के दौरान आने वाली सभी भर्तियों की पूरी समय-सारिणी दी गई है। यह कैलेंडर 1 जनवरी 2026 को जारी किया गया है।

Trending Videos


इस कैलेंडर के जरिए उम्मीदवार पहले से जान सकेंगे कि किस पद के लिए नोटिफिकेशन कब आएगा, आवेदन कब शुरू होंगे और अंतिम तारीख क्या होगी। इससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी और आवेदन प्रक्रिया की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

जनवरी में जारी होगी अधिसूचना

एचपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, सूचीबद्ध सभी 21 भर्तियों की अधिसूचना जनवरी 2026 में जारी की जाएंगी, जबकि इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया फरवरी 2026 तक चलेगी। इन भर्तियों में ग्रुप ए और ग्रुप पी के पद शामिल हैं।

भर्तियां तकनीकी, प्रशासनिक, वित्त, विधि, वैज्ञानिक, शिक्षण और पशुपालन जैसे विभिन्न विभागों में की जाएंगी। हर पद के साथ विज्ञापन संख्या, विभाग का नाम, रिक्तियों की संख्या और आवेदन की तारीखें स्पष्ट रूप से दी गई हैं।

किन पदों पर निकलेगी भर्ती?

कैलेंडर में जिन प्रमुख पदों का जिक्र है, उनमें हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में मैनेजर (पर्सनल) का एक पद शामिल है। इंजीनियरिंग क्षेत्र में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 50 पद और सब डिविजनल इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद भी शामिल हैं।

फॉरेंसिक साइंस लैब, मधुबन (करनाल) में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (डीएनए और सीन ऑफ क्राइम) के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इसके अलावा लेक्चरर (फाइनेंशियल मैनेजमेंट और आईटी) जैसे शिक्षण पद भी सूची में शामिल हैं।

सबसे ज्यादा भर्तियां पशुपालन एवं डेयरी विभाग में वेटरनरी सर्जन के 162 पदों के लिए होंगी।
 

विज्ञापन संख्या पद का नाम विभाग पदों की संख्या आवेदन शुरू आवेदन की अंतिम तिथि
01/2026 मैनेजर (पर्सनल) हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन 1 10 जनवरी 2026 9 फरवरी 2026
02/2026 सब डिविजनल इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) विकास एवं पंचायती राज विभाग, हरियाणा 2 11 जनवरी 2026 10 फरवरी 2026
03/2026 सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (DNA) फॉरेंसिक साइंस लैब, मधुबन (करनाल) 1 12 जनवरी 2026 11 फरवरी 2026
04/2026 असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा 50 13 जनवरी 2026 12 फरवरी 2026
05/2026 असिस्टेंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस) HSIIDC 3 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
06/2026 सीनियर मैनेजर (फाइनेंस) HSIIDC 2 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
07/2026 मैनेजर (P&A) HSIIDC 4 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
08/2026 सीनियर मैनेजर (IA) HSIIDC 4 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
09/2026 मैनेजर (IA) HSIIDC 10 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
10/2026 मैनेजर (A/CS) HSIIDC 8 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
11/2026 मैनेजर (लीगल) HSIIDC 4 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
12/2026 असिस्टेंट टाउन प्लानर (ATP) HSIIDC 3 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
13/2026 सीनियर मैनेजर (एस्टेट) HSIIDC 3 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
14/2026 मैनेजर (एस्टेट) HSIIDC 3 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
15/2026 कंपनी सेक्रेटरी HSIIDC 1 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
16/2026 सिस्टम एनालिस्ट / सीनियर प्रोग्रामर HSIIDC 1 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
17/2026 जूनियर सिस्टम एनालिस्ट / प्रोग्रामर HSIIDC 4 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
18/2026 लेक्चरर (फाइनेंशियल मैनेजमेंट) विकास एवं पंचायती राज विभाग, हरियाणा 1 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
19/2026 लेक्चरर (आईटी) विकास एवं पंचायती राज विभाग, हरियाणा 1 15 जनवरी 2026 16 फरवरी 2026
20/2026 सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (सीन ऑफ क्राइम) फॉरेंसिक साइंस लैब, मधुबन (करनाल) 17 19 जनवरी 2026 18 फरवरी 2026
21/2026 वेटरनरी सर्जन पशुपालन एवं डेयरी विभाग 162 20 जनवरी 2026 19 फरवरी 2026



आधिकारिक नोटिस देखें...

कहां देखें एचपीएससी परीक्षा कैलेंडर?

हरियाणा लोक सेवा आयोग के जनवरी 2026 के परीक्षा कैलेंडर की आधिकारिक पीडीएफ उम्मीदवार hpsc.gov.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें एचएसआईआईडीसी के तहत मैनेजर, सीनियर मैनेजर, कंपनी सेक्रेटरी, सिस्टम एनालिस्ट सहित सभी पदों का पूरा विवरण दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed