Indian Navy 10+2 B.Tech Entry: इंडियन नेवी 10+2 बीटेक एंट्री के लिए नोटिफिकेशन जारी, तीन जनवरी से करें आवेदन
Indian Navy 10+2 B.Tech Entry 2025: भारतीय नौसेना ने जुलाई 2026 बैच के लिए 10+2 बी.टेक प्रवेश योजना की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 3 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
Indian Navy 10+2 B.Tech Entry: भारतीय नौसेना ने जुलाई 2026 बैच के लिए 10+2 B.Tech कैडेट प्रवेश योजना की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत इच्छुक उम्मीदवार 3 जनवरी, 2026 से 19 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) विषयों के साथ 10+2 पास होना अनिवार्य है और उन्हें जेईई (Main) 2025 में उपस्थित होना चाहिए।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2026 को न्यूनतम 16½ वर्ष और अधिकतम 19½ वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना अभ्यर्थी के मैट्रिकुलेशन या माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी। किसी अन्य दस्तावेज के आधार पर आयु में बदलाव मान्य नहीं होगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन जेईई (मेन) 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को निर्धारित केंद्रों पर एसएसबी साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एसएसबी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों का विस्तृत चिकित्सा परीक्षण होगा और अंत में एसएसबी में प्रदर्शन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर अखिल भारतीय मेरिट सूची के अनुसार अंतिम चयन किया जाएगा।
केरल में मिलेगा ट्रेनिंग
भारतीय नौसेना की 10+2 बी.टेक प्रवेश योजना 2026 में चुने गए उम्मीदवारों को केरल के एझिमाला में स्थित भारतीय नौसेना अकादमी में 4 साल का बी.टेक प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान रहने, खाने और इलाज की पूरी सुविधा नौसेना की ओर से बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी नौकरी दी जाएगी।
Indian Navy 10+2 B.Tech Entry 2026: इस तरह से कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर 10+2 (B.Tech) Cadet Entry Scheme July 2026 से जुड़ा नोटिफिकेशन खोजें और उस पर क्लिक करें।
- अगर आप नए उम्मीदवार हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें, पहले से पंजीकृत हैं तो लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलें और सभी जरूरी जानकारी ध्यान से भरें।
- शैक्षणिक योग्यता, जेईई (मेन) 2025 से संबंधित विवरण सही-सही दर्ज करें।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म को एक बार अच्छी तरह जांच लें।
- सभी जानकारी सही होने पर आवेदन सबमिट करें।