सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Jobs: government is preparing to release a large number of vacancies vacant positions, TRE 4 Naukri

Bihar Jobs: नए साल में बंपर वैकेंसी निकालने की तैयारी में नीतीश सरकार; 1.38 लाख से अधिक पदों पर होगी बहाली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Thu, 01 Jan 2026 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार

बिहार में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए इस साल सुनहरा अवसर है। नीतीश सरकार इस साल 1.38 लाख से अधिक पदों पर वैकेंसी निकालने जा रही है। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। सबसे अधिक शिक्षा विभाग में बहाली होगी। इसके अलावा भी अन्य कई विभागों में भी हजारों पद रिक्त पड़े हैं। इसे भी भरने की तैयारी चल रही है। 
 

Bihar Jobs: government is preparing to release a large number of vacancies vacant positions, TRE 4 Naukri
बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई सरकार बिहार में एक करोड़ नौकरी और रोजगार के लक्ष्य पर पूरा काम कर रही है। सीएम नीतीश कुमार खुद इसके लिए तीन बैठक कर चुके हैं। दो दिन पहले ही शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की घोषणा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पद भार संभालते ही 30 हजार से अधिक नौकरी की बात केवल अपने विभाग में की थी। सरकारी सूत्रों की मानें तो नए साल में नीतीश सरकार सवा लाख से अधिक पदों पर वैकेंसी निकालने की तैयारी में है। इसको लेकर कवायद तेज कर दी गई है। खरमास बाद वैकेंसी आने का सिलसिला जारी होगा। सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि हमलोगों ने आगामी पांच साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। 

Trending Videos


शिक्षा, गृह और स्वास्थ्य में सबसे अधिक नियुक्तियां
सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2026-27 में नीतीश सरकार करीब एक लाख 38 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में है। सबसे अधिक नियुक्तियां शिक्षा विभाग, गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग में होने की संभावना है। सरकार का दावा है कि खाली पदों को तेजी से भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और नई भर्तियों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक, शिक्षा विभाग, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े हैं। इसके अलावा पंचायती राज, नगर विकास, ऊर्जा, कृषि, जल संसाधन, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, समाज कल्याण, श्रम संसाधन, नगर विकास, पशुपालन, खेल, उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क समेत कई विभागों में हजारों पदों पर बहाली होनी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 Bihar News: विजय सिन्हा ने राजस्व पदाधिकारियों को समझाया दायित्व, कहा- दबाव में लिया गया निर्णय कबूल नहीं
अकेले शिक्षा विभाग में दो लाख पद रिक्त हैं
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस साल सबसे अधिक वैकेंसी शिक्षक और सिपाही के पदों पर निकलेगी। शिक्षा विभाग में दो लाख, स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार और गृह विभाग में 40 हजार से अधिक खाली पद रिक्त हैं। सबसे पहले शिक्षक के करीब 28 हजार पदों पर वैकेंसी निकलेगी। इसके बाद साढ़े पांच हजार लाइब्रेरियन के पद पर भी नियुक्ति होगी। वहीं सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी पद पर परीक्षा भी जल्द ली जाएगी। वहीं दरोगा और सिपाही के हजारों पदों पर भी वैकेंसी निकालने की तैयारी में सरकार है। सूत्रों की मानें तो 25,847 पदों पर गृह विभाग में इस साल बहाली निकालने की तैयारी चल रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में 26 हजार, पंचायती राज विभाग में करीब 8300, ग्रामीण विकास विभाग में 11784 समेत कई अन्य विभागों में भी बहाली निकालने की तैयारी चल रही है। 

खरमास बाद TRE 4 के लिए अधियाचना भेजी जाएगी
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि TRE-4 के तहत शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षक नियुक्ति को लेकर पूरी तरह गंभीर है और प्रक्रिया में किसी तरह की देरी नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा कि चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 31 जिलों से आरक्षण रोस्टर पंजी जिलों में समाशोधन होने के बाद प्राप्त हो चुके हैं। इनकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह के 15 से 20 तारीख तक विज्ञापन प्रकाशन के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेज दी जाएगी। वहीं नवसृजित सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पद पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेजी गई। जनवरी माह में इसकी परीक्षा भी ली जाएगी। वहीं विशेष विद्यालय अध्यापक के 7279 पद पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed