Bihar: पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने रिकॉर्ड 4.2 लाख पासपोर्ट जारी किए, अब दरभंगा में भी तत्काल सेवा
Passport Service : नए साल पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं इसमें बताया गया है कि पासपोर्ट बनाने वालों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। अब पटना और दरभंगा में तत्काल पासपोर्ट सेवा भी शुरू कर दी गई है।
विस्तार
क्षमता में हो रहा विस्तार
आरपीओ पटना ने बताया कि पासपोर्ट जारी करने की क्षमता में लगातार विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 37 लोकसभा क्षेत्रों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र) और दो लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित हैं, जहां बिहार के आवेदकों के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए जरूरत के अनुसार अपॉइंटमेंट की संख्या भी समय-समय पर बढ़ाई जा रही है।
पटना और दरभंगा में तत्काल सेवा
आरपीओ बयान में कहा गया कि अब सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर पासपोर्ट के साथ-साथ पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं, जो पहले केवल पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर ही लिए जाते थे। इसके अलावा दरभंगा स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर भी तत्काल पासपोर्ट सेवा शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही अब पटना और दरभंगा दोनों स्थानों पर तत्काल पासपोर्ट सेवा उपलब्ध हो गई है।