{"_id":"69563be0f8171bfbda070a6e","slug":"bajaj-life-job-camp-2026-bhojpur-district-employment-office-recruitment-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नए साल में रोजगार का सुनहरा मौका, आरा में बजाज लाइफ का जॉब कैंप, युवाओं को मिलेगी नौकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नए साल में रोजगार का सुनहरा मौका, आरा में बजाज लाइफ का जॉब कैंप, युवाओं को मिलेगी नौकरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:48 PM IST
विज्ञापन
सार
भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए नए साल 2026 की शुरुआत में बजाज लाइफ रोजगार का बड़ा अवसर लेकर आ रही है। 03 जनवरी 2026 को आरा जिला नियोजन कार्यालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा।
नए साल में रोजगार का सुनहरा मौका
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। बजाज लाइफ की ओर से आरा जिला नियोजन कार्यालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह जॉब कैंप 03 जनवरी 2026, शनिवार को आयोजित होगा, जिसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का मौका मिलेगा।
इस जॉब कैंप का आयोजन बजाज लाइफ, आरा भोजपुर द्वारा किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर जिला नियोजन कार्यालय, आरा में उपस्थित हों, ताकि चयन प्रक्रिया में भाग ले सकें।
बजाज लाइफ की ओर से कुल कई पदों पर बहाली की जाएगी। इनमें बीमा सेविका के 15 पद, सहायक के 20 पद, कॉनस्टेंट के 12 पद और इंटर्नशिप के 20 पद शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। जिला नियोजन कार्यालय ने बताया कि नए साल में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। कार्यालय की ओर से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों से इस जॉब कैंप में शामिल होकर नए साल की शुरुआत रोजगार के साथ करने की अपील की गई है।
Trending Videos
इस जॉब कैंप का आयोजन बजाज लाइफ, आरा भोजपुर द्वारा किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर जिला नियोजन कार्यालय, आरा में उपस्थित हों, ताकि चयन प्रक्रिया में भाग ले सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बजाज लाइफ की ओर से कुल कई पदों पर बहाली की जाएगी। इनमें बीमा सेविका के 15 पद, सहायक के 20 पद, कॉनस्टेंट के 12 पद और इंटर्नशिप के 20 पद शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। जिला नियोजन कार्यालय ने बताया कि नए साल में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। कार्यालय की ओर से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों से इस जॉब कैंप में शामिल होकर नए साल की शुरुआत रोजगार के साथ करने की अपील की गई है।