DU Jobs: डीयू में नौकरी का मेला, 31 कंपनियां देंगी ऑफर; 1500 पदों के लिए छात्रों को मौका
DU Jobs Mela 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में 7 मई को नौकरी का बड़ा अवसर मिलेगा। 31 कंपनियां कैंपस में आएंगी और 1500 पदों के लिए चयन करेंगी। इस मौके के लिए 3 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।


विस्तार
DU Jobs Mela: दिल्ली विश्वविद्यालय में सात मई को यूजी, पीजी व पीएचडी छात्रों को नौकरी के ऑफर मिलने जा रहे हैं। इसके लिए लगभग 31 कंपनियां कैंपस पहुंच रही हैं। डीयू आगामी बुधवार को नॉर्थ कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी स्टेडियम में जॉब व इंटर्नशिप मेला आयोजित करने जा रहा है।
इसमें हिस्सा लेने के लिए करीब तीन हजार छात्र पंजीकरण करा चुके हैं, वहीं छात्र सीधे आकर भी कंपनी के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। नौकरी के सैलेरी पैकेज के रूप में जहां कंपनियां 3.5 लाख से लेकर 12 लाख तक के ऑफर करेंगी, वहीं इंटर्नशिप के लिए पांच हजार से तीस हजार रुपये तक मिलेंगे।
इंटर्नशिप और जॉब के अवसर
डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत आयोजित हो रहे मेले के लिए 31 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है। सीपीसी इंचार्ज प्रो. हेना सिंह ने बताया कि 1500 पदों पर जॉब ऑफर देने के लिए कंपनियां कैंपस पहुंच रही हैं। अब तक तीन हजार छात्र इसमें हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं। छात्र बिना पंजीकरण के भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
इस मेले में पहले व दूसरे वर्ष के छात्रों को इंटर्नशिप और अंतिम वर्ष के छात्रों को नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जो छात्र डीयू से पास हो चुके हैं वह भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। छात्रों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिले, इसके लिए एक छात्र तीन कंपनियों के समक्ष उपस्थित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जहां तक वार्षिक पैकेज की बात है तो छात्रों को न्यूनतम 3.5 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये वार्षिक के पैकेज की पेशकश कंपनियां करेंगी।
ये कंपनियां पहुंचेंगी कैंपस
इंटर्नशिप के लिए स्टाइपेंड के रूप में छात्रों को पांच हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक मिलेंगे। इंटर्नशिप लचीले घंटों के साथ वर्चुअल भी हो सकती है। प्रो. हेना ने बताया कि इस बार के मेले के लिए कंपनियों का रिस्पांस काफी अच्छा है। इस बार पुरानी कंपनियों के साथ-साथ कई नई कंपनियां भी कैंपस आ रही हैं।
मुथूट फाइनेंस, बजाज एलायन्स, एक्सपर्ट ग्लोबल, एफआरआर फोरेक्स, कैपिटल गुड्स, शाही एक्सपोर्ट, बजाज कैपिटल, बैक बैंचर, इमिग्रेशन डेस्क जैसी कंपनियां कैंपस पहुंच रही हैं।