RPSC JPO Exam: 17 मई को होगी आरपीएससी जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
RPSC JPO Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा 2024 की तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 17 मई को आयोजित होगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी।


विस्तार
RPSC JPO Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जनसंपर्क अधिकारी (JPO) परीक्षा 2024 को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी किया है। आयोग ने बताया है कि यह परीक्षा 17 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन ओएमआर आधारित पद्धति से किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर विस्तृत नोटिस देख सकते हैं।
5वें विकल्प के लिए मिलेगा 10 मिनट अतिरिक्त समय
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ओएमआर उत्तर पुस्तिका में पांचवें विकल्प को भरने के लिए परीक्षार्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। यह सुविधा पहली बार दी जा रही है, जिससे परीक्षार्थियों को उत्तर भरने में कोई दिक्कत न हो। यह परीक्षा 17 मई 2025 (शनिवार) को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा ओएमआर आधारित होगी, और पांचवें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त समय का प्रावधान किया गया है।
14 मई से उपलब्ध होगा प्रवेश पत्र
परीक्षार्थी 10 मई 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके उन्हें आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने एसएसओ आईडी का उपयोग करना होगा। परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल पर 14 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
जरूरी गाइडलाइंस
- परीक्षा प्रारंभ होने से ठीक 60 मिनट पहले तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
- इसके बाद किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जाएगा। सभी को सुरक्षा जांच और सत्यापन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए समय से केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) साथ लाना होगा।
- यदि आधार कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे नवीनतम रंगीन फोटो युक्त पहचान-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- एडमिट कार्ड पर भी नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना जरूरी है।