PSSSB Junior Engineer Recruitment: पंजाब में जूनियर इंजीनियर बनने का मौका, जल्द भर दें फॉर्म; कल है अंतिम तिथि
PSSSB Junior Engineer Recruitment: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के तहत 157 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इंजिनीयरिंग में डिग्री डिप्लोमा वाले इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आवेदन कर दें, क्योंकि अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2026 है।
विस्तार
PSSSB Junior Engineer Recruitment 2026: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) की ओर से जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2026 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 15/2025 और 16/2025 के तहत जारी की गई। आवेदन विंडो कल बंद होने वाली है। जो उम्मीदवार पात्र हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पूरा कर लेना चाहिए।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 157 जूनियर इंजीनियर पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें सबसे अधिक 147 पद सिविल इंजीनियरिंग के लिए हैं, जबकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 9 पद और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का 1 पद शामिल है।
इंजिनीयरिंग में डिग्री डिप्लोमा वाले कर सकते हैं आवेदन
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
इतना होगा मासिक वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के पे लेवल-6 के तहत नियुक्त किया जाएगा। उनका मूल वेतन 35,400 रुपये प्रति माह होगा। इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता (TA) जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। यह भर्ती पंजाब में इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा धारकों के लिए एक स्थायी सरकारी नौकरी का अच्छा अवसर मानी जा रही है।
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में 80 अंक इंजीनियरिंग विषय से और 40 अंक सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, पंजाब इतिहास, रीजनिंग, अंग्रेजी, पंजाबी और ICT से पूछे जाएंगे।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। सामान्य और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये, पंजाब के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, जबकि भूतपूर्व सैनिक, EWS, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों (केवल पंजाब) को 500 रुपये शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से पीएसएसएसबी की वेबसाइट पर किया जा सकता है।
आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज, फोटो और प्रमाण पत्र सही तरीके से अपलोड करना जरूरी है। आवेदन की अंतिम तिथि के साथ ही फीस जमा करने की तारीख भी बढ़ाई गई है। इस भर्ती में चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसमें सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार psssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 27 जनवरी 2026 से पहले आवेदन पूरा कर लें, ताकि अंतिम समय में तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।