आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

                                                                           ऐ मेरे खामोश जिंदगी कुछ तो इशारे कर,
टूटे हुए ख्वाबों को फिर से सहारे कर।

सहरा-ए-दिल में बस गई तन्हाईयों की धूल,
तू कोई सब्जा जगाकर रूह को प्यारे कर।

हर मोड़ पे ठहरे हुए हैं कारवां के साए,
चल पड़, हव...और पढ़ें
7 hours ago
                                                                           हम मोहब्बत के तलबगार इतने मोहब्बत को इबादत समझा ,
नफा नुकसान सोचे बिना वफादारी को गैरत समझा ।
मेरे दिल से खेलकर वो मना रहे हैं जिंदगी में रंगरलियां वो ,
जिसपर सब कुर्बान करने की हसरत को हमने दौलत समझा ।।...और पढ़ें
7 hours ago
                                                                           प्यार वो है
जो माँ को अपने बच्चे से है,
प्यार वो है
जो पिता को परिवार की सुरक्षा से है।

प्यार वो है
जो भाई-बहन के झगड़ने से है,
प्यार वो है
जो दोस्तों के लिए लड़ने से है।

प्यार व...और पढ़ें
7 hours ago
                                                                           मुझसे चाहत की वही पहली सी मोहब्बत न माँग,
ज़िंदगी ने सिखा दिया, हर ख़्वाब हक़ीक़त नहीं होता।

तेरी आँखों में जो चमक है, वो अब भी सुकून देती है,
पर दुनिया के ज़ख़्म, सिर्फ़ तेरे होने से नहीं भरते।

तेरी मुस्का...और पढ़ें
7 hours ago
                                                                           येह रिश्ते - नाते सारे हमारे सब का दोस्ताना एक तरफ़
सारा ज़माना एक तरफ़ मां की ममता का खज़ाना एक तरफ़!
येह प्यार मोहब्बत वस्ल-ओ-विसाल दिखाना एक तरफ़
बचपन में मां के आंचल से गीले हाथों का सुखाना एक तरफ़!
बाबा के धमकाने पर ह...और पढ़ें
7 hours ago
                                                                           महबूब से बढ़कर कोई प्यारा नहीं होता
उससे बेहतर कोई चांद सितारा नहीं होता
थक जाती है नींद एक दूसरे का दीदार करते करते
कमबख्त आंखों का फिर भी गुजारा नहीं होता

जरूरत कब मोहब्बत बन जाए क्या पता
वो मोहब्बत ही फिर...और पढ़ें
7 hours ago
                                                                           तेरे दिल की धड़कन और मेरी तन्हाई एक हो चली,
तेरे होंठ काँपे तो लगा जैसे दुआ अधूरी रह गई।
तेरी बेचैनी में मुझे अपना सुकून दिखा,
तेरे डर में भी मुझे मोहब्बत का जुनून दिखा।
आज फिर चाहत हुई तेरे घबराहट से,
जैसे रूह मेरी...और पढ़ें
7 hours ago
                                                                           एक बार उसने मुझको निगाहों से छू लिया।
फिर उसके इंतजार में सब्र का घूंट पी लिया।।

पलकों में ख्वाब उसका हर रोज जगा देता।
कहेंगे कभी उससे अभी होठों को सी लिया।।

आँखें अचंभित होकर खोज रही इधर-उधर।
एक फर्...और पढ़ें
7 hours ago
                                                                           नशे में उसकी तारीफ़ें करने लगा,
हर जाम में उसका नाम भरने लगा।
लबों से निकली हर दुआ में वही रहा,
दिल की हर धड़कन में वही उतरने लगा।

महफ़िल हँसकर कहती रही – ‘दीवाना है ये’,
पर मैं तो उसकी मोहब्बत में जीने लगा।...और पढ़ें
7 hours ago
                                                                           जिंदगी के अफसाने को
तुमने फ़साना बना दिया।

दौलत मोहब्बत का होते हुए
नफ़रत का सिलसिला बना दिया।

लगा के अपनी खुशियों में आग
ख़ुद के हाथों को कातिल बना दिया।

बना के पैमाना अपने तृष्णा का...और पढ़ें
7 hours ago
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर