सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   pm modi speech on independence day stresses need for research to come up with affordable indigenous medicines

PM Modi: सस्ती स्वदेशी दवाओं के अनुसंधान पर प्रधानमंत्री ने दिया जोर, ताकि भारत बन सके 'फार्मा सुपरपावर'

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 15 Aug 2025 07:10 PM IST
विज्ञापन
सार

  • मोदी ने लाल किले की प्राचीर से पूछा, क्या हमें सबसे सस्ती और प्रभावी नई स्वदेशी दवाओं के बारे में शोध नहीं करना चाहिए जो संकट के समय मानवता की बिना किसी दुष्प्रभाव के मदद कर सके?

pm modi speech on independence day  stresses need for research to come up with affordable indigenous medicines
लाल किले से पीएम मोदी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से मेक इन इंडिया मिशन पर जोर दिया। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सस्ती स्वदेशी दवाओं के लिए अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया। पीएम मोदी ने फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में भारत के वैश्विक नेतृत्व पर प्रकाश डाला और संकट के समय मानवता की मदद करने वाली सबसे सस्ती और प्रभावी नई स्वदेशी दवाओं के लिए अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया।  

loader
Trending Videos


स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए, पीएम ने कहा कि देश कई क्षेत्रों में तमाम कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा, "हमें दुनिया की फार्मेसी के रूप में जाना जाता है, लेकिन क्या यह समय की मांग नहीं है कि हम अनुसंधान और विकास में अधिक निवेश करें, ताकि हमारे अपने पेटेंट हों? और भारत फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में और मजबूत हो सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

pm modi speech on independence day  stresses need for research to come up with affordable indigenous medicines
फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने पर जोर - फोटो : Freepik

सस्ती और प्रभावी दवाओं के अनुसंधान पर जोर

मोदी ने लाल किले की प्राचीर से पूछा, क्या हमें सबसे सस्ती और प्रभावी नई स्वदेशी दवाओं के बारे में शोध नहीं करना चाहिए जो संकट के समय मानवता की बिना किसी दुष्प्रभाव के मदद कर सकें? जब भी दुनिया को जरूरत पड़ी है, भारत हमेशा से अग्रणी रहा है। फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में अनुसंधान और विकास से हम और मजबूत हो सकते हैं।

इन फैक्ट्स को जानिए

  • अप्रैल 2025 तक, भारतीय दवा उद्योग, वैल्यूम के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और वैल्यू के हिसाब से 11वां सबसे बड़ा उद्योग है।
  • भारत वैश्विक स्तर पर जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है, जिसकी वैश्विक आपूर्ति में 20% हिस्सेदारी है।
  • इसके अलावा भारत दुनिया में कम लागत वाले टीकों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है।


चिकित्सा उपकरण और दवा उद्योग में भी भारत का बड़ा स्थान रहा है।

  • जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के बाद भारत एशिया का चौथा सबसे बड़ा चिकित्सा उपकरण बाजार है।
  • भारत दुनिया के शीर्ष 20 वैश्विक चिकित्सा उपकरण बाजारों में से एक है।
  • वित्त वर्ष 2023-24 में दवा कंपनियों का कुल वार्षिक कारोबार 4,17,345 करोड़ रुपये था, जिसमें से 2,19,439 करोड़ रुपये निर्यात से थे।

pm modi speech on independence day  stresses need for research to come up with affordable indigenous medicines
लालकिले से पीएम मोदी ने देश में बढ़ते मोटापे को लेकर चिंता जताई है। - फोटो : Amarujala.com

मोटापे की बढ़ती समस्या को लेकर भी जताई चिंता

देश में मोटापे की इस बढ़ती समस्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चिंता जताते रहे हैं। 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को अपने संबोधन में एक बार फिर से प्रधानमंत्री ने मोटापे की समस्या को लेकर चिंता जताई।

पीएम मोदी ने कहा, जब मैं फिटनेस की बात करता हूं तो इस संबंध में एक बड़ी चिंता है जो एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने रखना चाहता हूं- वो है मोटापा। सभी लोगों को इस विषय पर सावधान हो जाने की आवश्यकता है। विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि आने वाले वर्षों में हर तीसरा व्यक्ति मोटापे का शिकार हो सकता है। हमें इससे बचाव को लेकर सावधानी बरतनी होगी।




-----------------------------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed