सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Premanand Maharaj Quotes and Tips For Stress Relief And Anger Issue

Stress Relief Tips: प्रेमानंद महाराज के ये उपाय गुस्से और तनाव से दिलाएंगे छुटकारा, अपनाकर तो देखें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 24 Jul 2025 05:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Premanand Maharaj Quotes: प्रेमानंद महाराज ने बताया कि कैसे हम अपनी जीवनशैली में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके अपने भीतर के तनाव को दूर कर सकते हैं और गुस्से पर नियंत्रण पा सकते हैं।

Premanand Maharaj Quotes and Tips For Stress Relief And Anger Issue
प्रेमानंद जी महाराज - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Premanand Maharaj Quotes: आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति तनाव और गुस्से की समस्या से जूझ रहा है। भागदौड़ भरी इस ज़िंदगी में मानसिक शांति खोती जा रही है। गुस्सा और तनाव हमारी जिदगी से खुशी छीन लेते हैं। ऐसे में प्रेमानंद महाराज द्वारा बताए गए आसान लेकिन प्रभावी उपाय न सिर्फ आपके मन को शांत करेंगे बल्कि जीवन में संतुलन और स्थिरता भी लाएंगे। उन्होंने बताया कि कैसे हम अपनी जीवनशैली में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके अपने भीतर के तनाव को दूर कर सकते हैं और गुस्से पर नियंत्रण पा सकते हैं।प्रेमानंद महाराज के इन सरल और व्यावहारिक उपायों को अपनाकर आंतरिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा को पा सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका मन शांत रहे और जीवन खुशहाल बने, तो आज से ही इन आदतों को अपनाइए।

loader
Trending Videos



प्रेमानंद महाराज के अनुसार तनाव और गुस्से से छुटकारा पाने के 5 उपाय


सुबह जल्दी उठना है सबसे पहली दवा

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि सुबह जल्दी उठना मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है। सुबह की ताजी हवा में मौजूद ऑक्सीजन मस्तिष्क को शांत करती है, जिससे तनाव और चिड़चिड़ापन कम होता है। हो सके तो सुबह 4:30 से 5:30 के बीच उठने की आदत डालें।
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्रेश होकर करें दिन की शुरुआत

जागने के तुरंत बाद दो गिलास गर्म पानी पीने से शरीर की गंदगी बाहर निकलती है। इससे न केवल पाचन तंत्र सुधरता है, बल्कि दिमाग हल्का और साफ महसूस करता है, जिससे गुस्सा धीरे-धीरे कम होने लगता है। गर्म पानी में नींबू की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। इसके बाद फ्रेश होकर ही अन्य कामों की शुरुआत करें।
 

Divorce Reasons: शादी के 10 वर्ष बाद भी क्यों टूटते हैं रिश्ते? जानिए तलाक की 7 बड़ी वजहें


योग और ध्यान  

 प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि हर दिन 10 से 15 मिनट का मौन साधना और ध्यान आपके भीतर शांति लाता है। ध्यान लगाने से दिमाग इधर-उधर भटकता नहीं और गुस्से पर नियंत्रण आसान होता है। इसके लिए किसी शांत जगह बैठकर आंखें बंद करें और ईश्वर का नाम जपें या सांसों पर ध्यान केंद्रित करें। साथ ही खुले में कुछ देर टहलें या प्राणायाम करें।


गुस्से वाले लोग ध्यान से पाएं राहत

जिन लोगों को अक्सर गुस्सा आता है, उनके लिए ध्यान लगाना बेहद जरूरी है। प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जब मन केंद्रित होगा तो भावनाएं काबू में रहेंगी और रिश्तों में तनाव नहीं बढ़ेगा। ध्यान के समय मोबाइल या शोर-शराबे से दूर रहें। शुरुआत 5 मिनट से करें और धीरे-धीरे अभ्यास बढ़ाएं।

सादा जीवनशैली अपनाएं 

ज्यादा तामझाम, देर रात जागना, अनियमित दिनचर्या तनाव और गुस्से को बढ़ाते हैं। प्रेमानंद महाराज सलाह देते हैं कि एक संतुलित और प्राकृतिक जीवनशैली अपनाएं। समय पर सोएं और उठें। मोबाइल और टीवी से थोड़ी दूरी बनाएं। साथ ही खाने में सात्विक भोजन शामिल करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed